Apple iPhone SE 4 Launch Date, Price: ऐप्पल अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बहु-प्रतीक्षित iPhone SE 4 उम्मीद से जल्द बाजार में एंट्री कर सकता है। इससे पहले खबरें आई थीं कि मार्च 2024 में आईफोन एसई 4 को लॉन्च किया जाएगा। लेकिन अब ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमैन का अनुमान है कि ऐप्पल का यह फोन अगले सप्ताह ही लॉन्च हो सकता है।

बता दें कि जो लोग महंगे दाम चुकाए बिना आईफोन एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं उन्हें किफायती दाम में आईफोन SE मिल जाता है। मार्केट में लॉन्च होने के साथ ही iPhone SE series काफी पॉप्युलर हुई क्योंकि इसमें ऐप्पल के सिग्नेचर फीचर्स किफायती दाम पर मिल जाते हैं।

Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजे 2025 लाइव कहां और कैसे देखें?

आईफोन एसई 4 के सबसे आकर्षक अपग्रेड में से एक है इसकी रीडिजाइन। पिछले आईफोन एसई से अलग नए एसई मॉडल में एक मॉडर्न फुल-स्क्रीन डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। डिवाइस में 6.1 इंच स्क्रीन होगी जो स्लीक डिजाइन और पतले बेज़ल्स के साथ आ सकती है। खबरें हैं कि ऐप्पल द्वारा इस बार आइकॉनिक होम बटन नहीं दिया जाएगा। यानी फोन में Face ID दिया जा सकता है।

हालांकि, रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि आईफोन एसई 4 में एडवांस्ड Dynamic Island की जगह नॉच दी जाएगी।

Realme P3 Pro Launch Date: 6000mAh बैटरी के साथ आ रहा नया रियलमी फोन, कंसोल जैसी गेमिंग परफॉर्मेंस का वादा

आईफोन एसई 4 में इसका सिग्नेचर सिंगल रियर कैमरा बरकरार रहेगा। फोन में 48 मेगापिक्सल मिलेगा। बता दें कि पिछली जेनरेशन वाले आईफोन एसई मॉडल्स में दिए गए 12 मेगापिक्सल कैमरे की तुलना में यह एक बड़ा अपग्रेड है।

iPhone SE 4 में कटिंग-एज A18 चिपसेट दिया जाएगा। iPhone 16 Series में भी यही चिपसेट दिया गया है। इसका मतलब है कि कम प्राइस में आईफोन एसई 4 स्मार्टफोन ऐप्पल के फ्लैगशिप फोन्स जैसी परफॉर्मेंस ऑफर कर सकता है।

कीमत की बात करें तो आईफोन एसई 4 स्मार्टफोन, 2022 वाले एसई मॉडल की तुलना में थोड़ा महंगा हो सकता है। 2022 में आए आईफोन एसई मॉडल की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये थी। अगले हफ्ते होने वाले लॉन्च में नए एसई मॉडल के दाम का खुलासा किया जाएगा।

Gurman के मुताबिक, हो सकता है कि ऐप्पल इस फोन को लॉन्च करने के लिए कोई अलग से इवेंट आयोजित ना करे। और iPhone SE 2025 को इसी महीने किसी समय प्रेस रिलीज के जरिए लॉन्च करने की सूचना दी जाए।