ASUS ROG Phone 9 FE Launched: आसुस ने थाइलैंड में अपना नया स्मार्टफोन ROG Phone 9 FE लॉन्च कर दिया है। रोग फोन 9 और रोग फोन 9 प्रो के बाद इस सीरीज का यह तीसारा स्मार्टफोन है। ASUS ROG Phone 9 FE में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इस डिवाइस में 5500mAh बड़ी बैटरी, 32MP फ्रंट कैमरा और 16GB तक रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें आसुस रोग फोन 9 एफई की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
आसुस के इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच (2400×1080 पिक्सल) फुलएचडी+ 1-120 हर्ट्ज़ LTPO Samsung E6 AMOLED 10-bit HDR डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। डिस्प्ले 2500 निट्स तक की ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। डिवाइस में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन मिलता है।
50MP सेल्फी कैमरा वाले वीवो स्मार्टफोन की लॉन्च डेट लीक, जानें फोन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी डिटेल
ASUS ROG Phone 9 FE में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 4nm मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है। फोन में Adreno 750 GPU मौजूद है। हैंडसेट में 16GB तक रैम व 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड ROG UI के साथ आता है।
आसुस के इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.9, 6-axix Gimbal स्टेबिलाइज़ेशन के साथ 50MP रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलते हैं। हैंडसेट में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
iQOO Neo 10R Launch: इस दिन भारत आ रहा सबसे पावरफुल प्रोसेसर वाला किफायती आईक्यू फोन, जानें क्या-कुछ है खास
आसुस रोग फोन 9 एफई में पावर देने के लिए 5500mAh बैटरी दी गई है जो 65W Hyper charge फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा Quick Charge 5.0 और PD Charging सपोर्ट भी है। यह डिवाइस 15W Qi wireless चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
ROG Phone 9 FE में 3.5mm ऑोडियो जैक, डुअल स्पीकर्स और 5-मैग्नेट स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 7 802.11 बीई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, यूएसबी टाइप-स और एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 163.8×76.8×8.9mm और वजन 225 ग्राम है। हैंडसेट में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग मिलती है।
आसुस रोग फोन 9 स्मार्टफोन ब्लैक कलर में आता है और इसकी कीमत 29,990 थाई भट (करीब 77,475 रुपये) है। स्मार्टफोन को थाइलैंड में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।