दिल्ली-NCR समेत देशभर में मॉनसून ने दस्तक दे दी है। राजधानी दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत में पिछले दो दिन से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश में भीगने से बचने के लिए छाता या रेनकोट साथ लेकर चलना चाहिए। खुद को बारिश से बचाने के साथ-साथ अपने गैजेट्स को भी पानी से सुरक्षित रखना जरूरी है। कई बार बारिश में स्मार्टफोन भीग जाता है और रिस्पॉन्स नहीं करता। आज हम आपको बता रहे हैं कि पूरी सेफ्टी के बाद भी अगर आपका फोन भीग जाता है तो क्या करें? बारिश में फोन भीग जाए तो परेशान ना हों, हम आपको बता रहे हैं ऐसे टिप्स (Mobile Safety Tips in Monsoon) जिनकी मदद से आप अपने फोन को ठीक कर सकते हैं।
बैचलर्स की टेंशन खत्म! 1500 रुपये में मिनी वॉशिंग मशीन, कहीं भी उठाकर ले जाओ, फटाफट धुलेंगे कपड़े
2. सिम, मेमोरी कार्ड और कवर निकालेंस्मार्टफोन में जितनी भी एक्सेसरीज़ हैं, सब निकाल लें। सिम, मेमोरी कार्ड और कवर निकाल कर अलग करें। अब अधिकतर फोन में इनबिल्ट बैटरी होती है जो बाहर नहीं निकलती है। अगर आपके फोन की बैटरी निकलती है तो उसे भी निकाल दें।
Full Buck Moon July 2025: क्या होता है बक मून? जानें कहां, कब और कैसे देखें जुलाई में दिखने वाला पहला फुल मून
4. चावल या सिलिका जेल में रखेंफोन को एयरटाइट डिब्बे या पॉलिथीन बैग में कच्चे चावल या सिलिका जेल पैक के साथ रखें। ताकि फोन में गया पानी सोख जाए। कम से कम 24 से 48 घंटे तक छोड़ दें।
5. ड्रायर या ओवन का इस्तेमाल न करेंकई बार लोग फोन का पानी सुखाने के लिए ड्रायर या ओवन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ऐसा ना करें। ज़्यादा गर्म हवा से फोन की सर्किट और स्क्रीन को नुकसान हो सकता है।
6. 48 घंटे बाद चालू करके देखेंजब आपको लगे कि फोन पूरी तरह सूख चुका है, तभी उसे ऑन करें। अगर ऑन नहीं हो रहा, तो सर्विस सेंटर ले जाएं।
बारिश में भीग जाए फोन तो क्या न करें-फोन को हिलाएं नहीं
-चार्जिंग पर न लगाएं
-माइक्रोवेव, ओवन या हीटर का इस्तेमाल न करें