BSNL IPL Recharge Plan: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने भारत में अपने प्रीपेड मोबाइल यूजर्स के लिए नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। 251 रुपये की कीमत वाले नए BSNL Recharge Plan की कीमत 251 रुपये है और इसे स्पेशल टैरिफ वाउचर (Special Tariff Voucher- STVs) के तौर पर लॉन्च किया गया है। इसका मतलब है कि यह एक्टिव सर्विस वैलिडिटी ऑफर नहीं करता। सरकारी टेलिकॉम कंपनी के मुताबिक, नए प्रीपेड रिचार्ज वाउचर को खासतौर पर देश में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) देखने वाले यूजर्स और के लिए पेश किया गया है। इस प्लान में ग्राहकों को डेटा बेनेफिट मिलते हैं।

बीएसएनएल इस स्पेशल टैरिफ वाउचर को IPL 251 नाम से पेश किया गया है। जैसा कि नाम से जाहिर है, 251 रुपये वाले इस प्लान में 251 जीबी तक डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान की वैलिडिटी 60 दिन है। fair usage policy (FUP) के तहत, ग्राहक प्लान में मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद 40Kbps की स्पीड पर इंटरनेट खर्च कर सकते हैं।

फिट करने की टेंशन ही नहीं! किराए का घर या दुकान, कहीं भी उठाकर ले जाएं टाटा का ये सस्ता Portable AC, जानें दाम

गौर करने वाली बात है कि 251 रुपये वाले STV में कोई सर्विस वैलिडिटी नहीं मिलती। इसलिए इस प्लान को इस्तेमाल करने के लिए एक एक्टिव बेस प्लान की जरूरत होगी।

आपको बता दें कि BSNL के अलावा दूसरी टेलिकॉम कंपनियों के पास भी ऐसे प्रीपेड रिचार्ज प्लान हैं जो खासतौर पर IPL को ध्यान में रखकर पेश किए गए हैं। बीएसएनएल के इस प्लान को एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया (Vi) के रिचार्ज से टक्कर मिलेगी।

OpenAI का एक और कमाल, 300 बिलियन डॉलर हुई सैम ऑल्टमैन की कंपनी की नेट वर्थ, Samsung जैसे दिग्गजों को पछाड़ा

जियो के पास 100 रुपये वाला रिचार्ज प्लान है जिसमें 90 दिनों के लिए जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है। बता दें कि यूजर्स जियो के इस प्लान के साथ एड-सपोर्टेड जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

बता दें कि एयरटेल ने हाल ही में दो नए क्रिकेट पैक पेश किए थे जिनमें जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मुफ्त ऑफर किया जाता है। 100 रुपये वाले रिचार्ज पैक में 30 दिन की वैलिडिटी और 5 जीबी डेटा मिलता है। वहीं 30 दिन के लिए जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मिलता है। 195 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में 15GB डेटा मिलता है। 90 दिनों के लिए इस प्लान में OTT स्ट्रीमिंग सर्विस भी ऑफर की जाती है।

आपको बता दें कि BSNL ने हाल ही में भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, जयपुर, लखनऊ और पटना में 5G नेटवर्क की टेस्टिंग शुरु कर दी है। टेलिकॉम ऑपरेटर की योजना अगले तीन महीनों में 5G सर्विस शुरु करने की है।