Cheapest Portable AC 1.5 ton in india: अप्रैल का महीना शुरु हो गया है और इसी के साथ लगातार बढ़ते तापमान और धूप की तपिश ने लोगों को परेशान करना शुरु कर दिया है। गर्मी के मौसम की आहट पाते ही समूचे उत्तर भारत में लोग राहत पाने की तैयारियों में जुट जाते हैं। सूरज की तपिश के साथ ही हीटवेव को लेकर पहले ही चेतावनी जारी कर दी गई है। गर्मी की दस्तक के साथ ही एसी, कूलर और पंखे जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम की बिक्री बढ़ जाती है। ताकि गर्मी से राहत मिल सके और सुकून की नींद आ सके। अगर आप भी इस गर्मी एयर कंडीशनर लेने की सोच रहे हैं लेकिन इस टेंशन में हैं कि इसे फिट कहां करेगे, तो हम आज आपकी मदद करेंगे। चलिए आपको बताते हैं एक ऐसे चलते-फिरते पोर्टेबल एसी (Portable AC) के बारे में जिसे आप मात्र 2000 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं। जानिए Croma 1.5 Ton Portable AC की कीमत व फीचर्स के बारे में।

क्रोमा के इस पोर्टेबल एसी को 42,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। अगर आप HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए खरीददारी करते हैं तो 10 प्रतिशत (2000 रुपये तक) इंस्टेंट डिस्काउंट ले पाएंगे। इस एसी को 3680 रुपये प्रति महीने की No cost EMI पर खरीदने का भी मौका है। वहीं स्टैंडर्ड EMI के साथ इस एसी को 2024 रुपये प्रतिमाह पर ले सकते हैं।

OpenAI का एक और कमाल, 300 बिलियन डॉलर हुई सैम ऑल्टमैन की कंपनी की नेट वर्थ, Samsung जैसे दिग्गजों को पछाड़ा

जैसा कि नाम से जाहिर है कि क्रोमा के इस पोर्टेबल एसी की क्षमता 1.5 टन है। इस एयरकंडीशनर में कॉपर कन्डेन्सर मिलता है। 1 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी भी दी गई है। खास बात है कि कंपनी कम्प्रेसर पर 5 साल की वारंटी दे रही है। यानी 5 साल तक अगर कोई खराबी आती है तो कंपनी कम्प्रेसर को बदलकर नया लगाएगी।

Watch: सुनीता विलियम्स का अनोखा वीडियो वायरल, एलन मस्क ने दिया रिएक्शन, क्या आपने देखा?

क्रोमा के लिस्टिंग पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यह पोर्टेबल एसी 120 स्क्वायर फीट तक के कमरे को ठंडा कर सकता है। इसमें 2300W पावर कंजम्पशन, R410a रेफ्रिजरेंट गैस का इस्तेमाल किया गया है।

टाटा के मालिकाना हक वाले क्रोमा का दावा है कि यह 170 स्क्वायर फीट तक के कमरे को तेजी से ठंडा करता है।

Croma के इस पोर्टेबल एसी को Sleep Mode दिया गया है जिसके साथ यूजर्स को ऑप्टिमल कूलिंग के साथ बढ़िया नींद मिलती है।

इस पोर्टेबल एयर कंडीशनर में एक टेम्परेचर सेंसर भी है। 1.5 टन क्षमता वाले इस एसी में एक सिंगल रोटरी फिक्स्ड स्पीड कंप्रेसर दिया गया है। एसी में एंटी-डस्ट फिल्टर दिया गया है। इसके अलावा एसी में ऑटो-रीस्टार्ट फंक्शन भी मिलता है।