Best Portable AC: भीषण गर्मी में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है और लोगों का हाल-बेहाल है। लगातार बढ़ते पारा लोगों के पसीने छुड़ा रहा है और गर्मी से राहत पाने के लिए आम लोग पंखा, कूलर और एसी की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। अगर आपका बजट कम है और भीषण गर्मी से छुटकारा पाने के लिए आप सस्ते पोर्टेबल एयर कूलर की तलाश में हैं तो ऑनलाइन आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। आज हम आपको बता रहे हैं 2000 रुपये से कम में आने वाले Portable AC के बारे में। चलिए आपको बताते हैं कुछ ही सेकेंड्स में आपको चिलचिलाती गर्मी में कश्मीर जैसा अहसास दिलाने वाले इन छोटू पोर्टेबल एसी की कीमत व खासियतों के बारे में…

ड्रमस्टन के इस पोर्टेबल कूलर की कीमत 1299 रुपये है। Drumstone Portable AC वजन में हल्का है और कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है। ऑफिस और घर के लिए आइडियल इस पोर्टेबल एयर कूलर को ड्सक या बेडसाइड टेबल पर आसानी से रखा जा सकता है। इस मॉडल पर कंपनी 10+ 5 साल की वारंटी के साथ आता है।

CMF Phone 2 Pro: कम दाम में लॉन्च हुआ 256GB स्टोरेज, 50MP ट्रिपल कैमरे वाला फोन, पानी में नहीं होगा खराब

2001 रुपये की कीमत वाले इस Vasukie पोर्टेबल फैन की कीमत काफी कम है और यह साइज़ में काफी छोटा है। आसानी से कहीं भी उठाकर ले जा सकने वाले इस पोर्टेबल एयर कंडीशनर से गर्मी के मौसम में बढ़िया कूलिंग मिलती है। यह ऑफिस और घर में यूज करने के लिए पर्फेक्ट है।

OnePlus 13T: वनप्लस ने लॉन्च किया 6260mAh बैटरी, 50MP कैमरे वाला धमाकेदार फोन, जानें कीमत

इस छोटू पोर्टेबल स्प्रे फैन की कीमत 1399 रुपये है। इस पोर्टेबल एयर कूलर से फास्ट कूलिंग की सुविधा मिलती है। इसमें 4000mAh बड़ी बैटरी और यूएसबी कनेक्टिविटी मिलती है। यह Portable AC घर, ऑफिस और आउटडोर यूज के लिए पर्फेक्ट है।

2000 रुपये से कम में आने वाले इस टावर फैन से कमरा झटपट ठंडा हो जाता है। पावरफुल एयर फ्लो टेक्नोलॉजी के साथ इस मिनी एयर कंडीशनर को लेकर दावा है कि रूम का हर कोना ठंडा रहेगा। हल्का और छोटा होने के चलते इसे आसानी से कहीं भी उठाकर ले जाया जा सकता है।