Disney+ Hotstar down: भारत में आज (12 फरवरी 2025) दोपहर देशभर में डिज्नी+हॉटस्टार की सर्विसेज ठप पड़ गईं। Disney+ Hotstar यूजर्स अपने टीवी और कंप्यूटर पर OTT प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे। बहुत सारे हॉटस्टार यूजर्स ने सोशल मीडिया र इस बाबत शिकायत दर्ज कराई। वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म मोबाइल, वेब और स्मार्ट टीवी पर उपलब्ध है। फिलहाल यूजर्स वेब और अपनी बड़ी स्क्रीन्स पर हॉटस्टार सर्विसेज (Hotstar Services) का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।
दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद सहित कई शहरों के सब्सक्राइबर्स ने प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट एक्सेस करने और वीडियो स्ट्रीमिंग में समस्या की सूचना दी है।
आ गई वनप्लस की धमाकेदार सेल, 12000 रुपये तक बचाने का मौका, चेक करें टॉप डील्स
सर्विस में आई खामी के दौरान यूजर्स को अपनी स्क्रीन पर एक एरर मैसेज दिखा। इस मैसेज में लिखा था, ‘Something went wrong, we are having trouble playing this video right now’
प्लेटफॉर्म ने यूजर्स को अपने अकाउंट को दोबारा एक्टिवेट करने की कोशश और असिस्टेंट लेने का ऑप्शन भी दिया।
हॉटस्टार की सर्विसेज में आई इस तकनीकी खामी के चलते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नाराज सब्सक्राइबर्स ने जमकर भड़ास निकाली।
जानी-मानी आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने भी डिज्नी+हॉटस्टार के इस बड़े आउटेज की पुष्टि की है। साइट ने वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा से संबंधित रिपोर्टों में काफी बढ़ोत्तरी दर्ज की है। इनमें से 98% से ज्यादा रिपोर्ट, विशेष रूप से प्लेटफ़ॉर्म पर वीडियो स्ट्रीमिंग मुद्दों से संबंधित हैं। यह यूजर्स की शिकायतों की पुष्टि करता है।