जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के लिए अगर आप अलग से पैसे खर्च करना नहीं चाहते तो भी आप इस OTT प्लेटफॉर्म पर कॉन्टेन्ट का फायदा उठा सकते हैं। Jio, Airtel और Vodafone Idea जैसे टेलिकॉम ऑपरेटर्स अपने अफॉर्डेबल डेटा प्लान में हाई-स्पीड डेटा के साथ जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन (JioHotstar Subscription) फ्री ऑफर कर रहे हैं।

खास बात है कि इन रिचार्ज पैक में जियोहॉटस्टार के प्रीमियम कॉन्टेन्ट को मोबाइल या टीवी पर एक्सेस किया जा सकता है। यानी आप एक्स्ट्रा खर्च किए बगैर जमकर मूवी, टीवी शो और वेब सीरीज का मजा ले सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं 200 रुपये से कम में आने वाले उन रिचार्ज प्लान के बारे में जिनकी कीमत 200 रुपये से कम है।

iPhone 16 Series, iPhone 15 और iPhone 13 पर धमाकेदार डिस्काउंट, चेक करें डील्स

100 रुपये वाले जियो रिचार्ज पैक में कुल 5GB डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिन है। ग्राहकों को इस प्लान में Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन 90 दिन के लिए फ्री मिलता है। यूजर्स मोबाइल व टीवी पर कॉन्टेन्ट देख सकते हैं। प्लान में मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64kbps रह जाती है।

फ्लाइट में सफर करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी! सस्ते में बुक करें फ्लाइट टिकट; Paytm पर आई स्पेशल सेल

जियो के 195 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में 15GB डेटा की सुविधा मिलती है। इस पैक की वैलिडिटी 90 दिन है। ग्राहकों को इस् प्लान में भी 90 दिनों के लिए Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। कॉन्टेन्ट को मोबाइल/टीवी पर एक्से किया जा सकता है। प्लान में ऑफर किए जाने वाले डेटा के खत्म होने के बाद ग्राहक 64Kbps की स्पीड से इंटरनेट यूज कर सकते हैं।

Disney+ Hotstar के साथ आने वाले एयरटेल रिचार्ज प्लान (Airtel Recharge Plans With Disney+ Hotstar)

100 रुपये वाले एयरटेल डेटा पैक में कुल 5GB डेटा मिलता है। इस पैक की वैलिडिटी 30 दिन है। ग्राहक 30 दिन तक मोबाइल/टीवी पर डिज्नी+हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन का फायदा ले सकते हैं। इस प्लान में मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद 0.50 प्रति MB के हिसाब से चार्ज देना होता है।

एयरटेल के 195 रुपये वाले डेटा पैक में कुल 15GB डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिन है। प्लान में 90 दिनों के लिए Disney+ Hotstar Subscription फ्री मिलता है। पैक में ऑफर किए जाने वाले डेटा के खत्म होने के बाद ग्राहकों से 0.50 प्रति MB के हिसाब से चार्ज लिया जाता है।

Disney+ Hotstar के साथ आने वाले Vodafone Idea (Vi) रिचार्ज प्लान (Vodafone Idea (Vi) Plans With Disney+ Hotstar)

101 रुपये वाले Vi डेटा पैक में कुल 5GB डेटा मिलता है। प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है। इस प्लान में 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है।

Vi के 151 रुपये वाले डेटा पैक में कुल 4GB डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिन है। ग्राहकों को इस रिचार्ज में 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Vi के 169 रुपये वाले डेटा पैक में कुल 8GB डेटा मिलता है। इस रिचार्ज की वैलिडिटी 90 दिन है। ग्राहकों इस प्लान के साथ 3 महीने के लिए फ्री डिज्नी+हॉस्टार सब्सक्रिप्शन का फायदा ले सकते हैं।