Ration Card e-KYC Check: राशन कार्ड देश में पहचान पत्र के लिए जरूरी एक अहम दस्तावेज है। देशभर में केंद्र सरकार द्वारा करोड़ों लोगों को मुफ्त राशन की सुविधा दी जा रही है। बता दें कि राशन कार्ड के जरिए फ्री राशन की सुविधा लेने के लिए e-KYC को अनिवार्य कर दिया गया है। यानी अगर आपके राशन कार्ड की ई-केवाईसी नहीं हुई है तो आपको मुफ्त राशन मिलना बंद हो जाएगा और आपका नाम भी राशन कार्ड से हट जाएगा।

बता दें कि राशन कार्ड की e-KYC को अब घर बैठे मोबाइल पर ही की जा सकती है और इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। राशन कार्ड में जिन भी सदस्यों के नाम हैं, उनकी वेरिफिकेशन अलग-अलग होती है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप यह भी ऑनलाइन पता कर सकते हैं कि राशन कार्ड की ई-केवाईसी पूरी हुई है या नहीं।

यूपी में घर बैठे कैसे बनवाएं नया राशन कार्ड

अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्होंने ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी की थी और अब उसके स्टेटस को जानना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं इसका पूरी तरीका।

स्टेप 1- राशन कार्ड e-KYC चेक करने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से Mera KYC ऐप डाउनलोड करना होगा। बता दें कि ई-केवाईसी पूरा करते समय भी आपने इस ऐप को डाउनलोड किया होगा।

No refund on ITR AY 2025-26: जांच पूरी होने तक नहीं मिलेगा इनकम टैक्स रिफंड! यहां जानें पूरी डिटेल्स

स्टेप 2- ऐप डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले अपनी लोकेशन सिलेक्ट करें।

स्टेप 3- अब अपनी निजी जानकारी जैसे आधार नंबर, Captcha Code और OTP रजिस्टर करें।

स्टेप 4- इसके बाद आपको स्क्रीन पर Ration Card e-KYC स्टेटस दिख जाएगा। केवाईसी अगर पूरा हो गया है, तो इसमें Y लिखा आएगा।

अगर आपने अभी तक अपना राशन कार्ड ई-केवाईसी पूरी नहीं की है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स से इसे पूरा किया जा सकता है।

घर बैठे ई-केवाईसी करने के लिए आपको सबसे पहले Mera KYC App और Aadhaar Face RD App ऐप्स को इंस्टाल करना होगा। इसके लिए आपको नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा।

-सबसे पहले Mera KYC और Aadhaar Face RD ऐप इंस्टाल करें-इसके बाद ऐप ओपन करके राज्य और लोकेशन चुनें-फिर अपना आधार नंबर दर्ज करें और आधार से लिंक मोबाइल पर आए OTP को एंटर करें-इसके बाद स्क्रीन पर आपकी डिटेल्स आ जाएंगी-इसके बाद फेस स्कैन करने के लिए Face eKYC का ऑप्शन चुनें और मोबाइल सेल्फी कैमरे से स्कैन करें-इतना करते ही ई-केवाईसी प्रकिया पूरी हो जाएगी

आपको बता दें कि राशन कार्ड ई-केवाईसी का मकसद है कि सरकार द्वारा दिया जा रहा फ्री या कम कीमत वाला राशन जरूरतमंद लोगों को आसानी से मिल सके। और सभी लाभार्थियों से जुड़ी जानकारी सरकार के पास उपलब्ध हो।