Apple iPhone 16 Pro Price cut: ऐप्पल आईफोन 16 खरीदने की सोच रहे हैं तो बढ़िया मौका है। Apple iPhone 16 Pro स्मार्टफोन ऐमजॉन इंडिया पर सिर्फ 61,855 रुपये की प्रभावी कीमत में खरीदने के लिए उपलब्ध है। बता दें कि बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ आप आईफोन 16 प्रो को इस दाम पर पा सकते हैं। iPhone 16 भारत में 79,900 रुपये जबकि iPhone 16 Plus स्मार्टफोन 89,900 रुपये में लिस्टेड है। वहीं भारत में टॉप-ऐंड iPhone 16 Pro 1,19,900 रुपये और iPhone 16 Pro Max स्मार्टफोन 1,44,900 रुपये में मिलता है।

आईफोन 16 प्रो स्मार्टफोन के 128 जीबी स्टोरेज वाले नेचुरल टाइटेनियम वेरियंट को ऐमजॉन पर 1,11,900 रुपये में लिस्ट किया गया है। लेकिन अगर आप ऐमजॉन के एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन लेते हैं तो आपको काफी फायदा हो सकता है। उदाहरण के लिए iPhone 15 के 512GB स्टोरेज वेरियंट पर आप 42,550 रुपये तक एक्सचेंज वैल्यू पा सकते हैं, जिसके बाद iPhone 16 Pro की कीमत 69,350 रुपये रह जाएगी।

जियो, एयरटेल, Vi और BSNL के करोड़ों ग्राहकों के लिए आई खुशखबरी, आ गए प्रीपेड-पोस्टपेड प्लान बदलने के नए नियम

Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड के जरिए आईफोन 16 प्रो पर 7,495 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल जाएगी। इसके बाद कीमत घटकर 61,855 रुपये रह जाएगी। आपको बता दें कि अगर आप ऐप्पल के लेटेस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन पर स्विच करने की सोच रहे हैं तो यह बंडल डील शानदार है।

ChatGPT AI से अंग्रेजी बोलना सीखें, एआई टूल से ऐसे करें फ्री इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स, जान लें टिप्स

आईफोन 16 प्रो स्मार्टफोन में 6.3 इंच सुपर रेटिना XDR स्क्रीन दी गई है जो ProMotion सपोर्ट करता है। डिवाइस में 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट और ऑलवेज-ऑन फंक्शनालिटी मिलती है। फोन HDR10 सपोर्ट करता है। iPhone 16 Pro में A18 Pro चिपसेट दिया गया है। फोन में एडवांस्ड सेकेंड-जेन 3nm आर्किटेक्चर दिया गया है जो स्पीड और एफिशिएंसी को बूस्ट करता है, खासतौर पर AI-ड्रिवन फंक्शन के लिए।

ऐप्पल आईफोन 16 प्रो में एडवांस्ड ट्रिपल-लेंस कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी (वाइड) सेंसर, 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 12 मेगापिक्सल टेलिफोटो यूनिट दिए गए हैं जो 5x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करता है। वीडियो की बात करें तो डिवाइस 120 फ्रेम प्रति सेकंड पर 4K रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।