Lava Bold 5G Launched: लावा ने भारत में आज बुधवार (2 अप्रैल 2025) को अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन लावा बोल्ड 5जी लॉन्च कर दिया। नए Lava Bold 5G स्मार्टफोन में 64MP प्राइमरी रियर कैमरा, डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट और IP-64 रेटिंग जैसे फीचर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है। नए लावा बोल्ड 5जी हैंडसेट में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर डिटेल…

लावा बोल्ड 5जी स्मार्टफोन को भारत में 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत 10,499 रुपये से शुरु होती है। हैंडसेट की बिक्री 8 अप्रैल, दोपहर 12 बजे से शुरु होगी।

पीएम किसान की 20वीं किस्त कब आएगी? कुछ भी हो जाए, इन लोगों को कभी नहीं मिलेगा फायदा

लावा बोल्ड 5जी स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 14 दिया गया है। कंपनी ने हैंडसेट में Android 15 अपग्रेड की पुष्टि की है। फोन को दो साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलेगा। फोन में 6.67 इंच 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। लावा का यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट के साथ आता है।

इन सरकारी कर्मचारियों को नहीं मिलेगा 8th Pay Commission का फायदा? जानें पेंशन को लेकर क्यों उठा विवाद

डिवाइस में 6GB तक रैम और 128GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। वर्चुअल रैम फीचर के साथ यूजर्स स्टोरेज को 8GB तक बढ़ा सकते हैं।

कैमरे की बात करें तो Lava Bold 5G स्मार्टफोन में रियर पर AI पावर्ड 64MP सोनी सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। नया फोन वाटर और डस्ट रेजिस्टेंट हैं व IP64 रेटिंग के साथ आता है।

लावा बोल्ड 5जी में ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन में 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 33W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस आदि दिए गए हैं।