Maha Kumbh Mela 2025: सोमवार (13 जनवरी 2025) को पौष पूर्णिमा के आगमन के साथ ही प्रयागराज में महा कुंभ मेला (Maha Kumbh Mela) की शुरुआत हो गई है। दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक महा कुंभ मेला 26 फरवरी तक चलेगा। इस मेले के दौरान कुंभ नगरी में गंगा, यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान के लिए करीब 40 करोड़ लोगों के आने की संभावना है। 12 साल बाद लगने वाले इस मेले की शुरुआत का जश्न टेक दिग्गज Google ने भी खास तरीके से मनाया है।

जी हां, मेले में देश-विदेश से श्रद्धालुओं और जानी-मानी हस्तियों का जमावड़ा लगेगा। ऐप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पावेल भी कुंभ पहुंची हैं। लेकिन गूगल ने जिस अंदाज में कुंभ मेले का जश्न मनाया है, वह बेहद अनोखा और शानदार है। अगर आप आज सर्च इंजन गूगल के होम पेज पर Maha Kumbh लिखकर एंटर करेंगे तो आपको इससे जुड़े सर्च रिजल्ट दिखेंगे। इसके साथ ही यूजर्स के सामने स्क्रीन पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसने लगेंगी।

मेगा इवेंट महाकुंभ की शुरुआत, कटरा-प्रयागराज के बीच दौड़ेगी डायरेक्ट स्पेशल ट्रेन

महाकुंभ के अवसर पर गूगल द्वारा की जा रही यह पुष्प वर्षा वाकई अद्भुत है। स्क्रीन पर नीचे की तरफ दिए गए पिंक सिंबल पर क्लिक करने से पंखुड़ियों की वर्षा होती है और इस महापर्व के मौके पर शानदार अहसास होता है।

गूगल द्वारा महा कुंभ के सम्मान में यह सेलिब्रेशन वायरल हो गया है। और सोशल मीडिया पर लोग जमकर इस यूनिक कॉन्सेप्ट को स्क्रीनशॉट के साथ शेयर कर तारीफें कर रहे हैं।

महाकुंभ मेला 2025 आधिकारिक तौर पर सोमवार को त्रिवेणी संगम पर शुरू हुआ, जिसमें पहले पवित्र स्नान के लिए विविध पृष्ठभूमि के 4 मिलियन से अधिक लोग शामिल हुए। इस साल लगने वाला कुंभ दुर्लभ खगोलीय संयोग के चलते बेहद खास है और ऐसा माना जाता है कि यह हर 144 वर्षों में एक बार होता है।

अब तक 1.38 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी,वसुधैव कुटुम्बकम का दिया संदेश

45-दिवसीय उत्सव शुरू होने से पहले सभी तैयारियों के साथ, उत्तर प्रदेश सरकार ने नदी के किनारे 4,000 हेक्टेयर खुली भूमि पर एक अस्थायी शहर स्थापित करके सुचारू संचालन सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। मेले में भारतीय श्रद्धालुओं के अलावा देश-विदेश से लाखों विदेशी पर्यटकों का भी आगमन होने की उम्मीद है।

2013 में लगे प्रयागराज महा कुंभ में 10 करोड़ लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। इस आयोजन से करीब 12,000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जेनरेट हुआ था और करीब 6,50,000 लोगों को रोजगार मिला था।

Search Maha Kumbh on @Google and watch the rose petals on the results screen. #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/Lc3ZgvL426

Google search for Kumbh pic.twitter.com/iGgWeI74Ri