Motorola Edge 60 Fusion Launched:मोटोरोला ने भारत में आज (2 अप्रैल 2025) को अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है। नए मोटो एज 60 फ्यूजन स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर, 5500mAh बैटरी और 50MP ट्रिपल रियर कैमरे जैसे फीचर्स दिया गया है। Motorola Edge 60 Fusion डस्ट और वाटर-रेजिस्टेंट बिल्ड और MIL-810H डयूरेबिलिटी के साथ आता है। यह फोन मई 2024 में लॉन्च हुए Motorola Edge 50 Fusion का अपग्रेड वेरियंट है। जानें इस नए मोटोरोला एज 60 फ्यूजन स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से…

मोटोरोला एज 60 फ्यूजन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 22,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 24,999 रुपये रखा गया है। भारत में यह फोन फ्लिपकार्ट और मोटोरोला इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन की बिक्री देश में 9 अप्रैल दोपहर 12 बजे से शुरु होगी। यह फोन पैंटोन ऐमजनाइट, पैंटोन स्लिपस्ट्रीम और पैंटोन ज़ेफायर कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है।

Watch: सुनीता विलियम्स का अनोखा वीडियो वायरल, एलन मस्क ने दिया रिएक्शन, क्या आपने देखा?

मोटेरोला एज 60 फ्यूजन स्मार्टफोन में 6.7 इंच 1.5K (1,220×2,712 पिक्सल) ऑल-कर्व्ड pOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 300 हर्ट्ज़ तक टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है। स्क्रीन 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट करती है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन दिया गया है।

बार-बार चार्जिंग की नो टेंशन: Vivo Y300t स्मार्टफोन लॉन्च, इसमें है 6500Ah बड़ी बैटरी, 50MP कैमरा

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में 12 जीबी तक रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Hello UI के साथ आता है। फोन में तीन साल तक ऐंड्रॉयड OS अपग्रेड और 4 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा है।

कैमरे की बात करें तो Motorola Edge 60 Fusion में 50 मेगापिक्सल Sony LYT700C प्राइमरी रियर सेंसर है जो अपर्चर एफ/1.8 और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट करता है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर है। फोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन 4K तक वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।

मोटोरोला एज 60 फ्यूजन में Moto AI फीचर्स हैं जिनमें इमेजिंग और प्रोडक्टिविटी टूल्स जैसे photo enhancement, adaptive stabilisation, magic eraser शामिल हैं। डिवाइस में Google का Circle to Searh और दूसरे फीचर्स जैसे Moto Secure 3.0, Smart Connect 2.0, Family Space 3.0 और Moto Gestures आदि मिलते हैं। हैंडसेट में डॉल्बी एटमॉस जैसे डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं।

कनेक्टिविटी के लिए मोटोरोला एज 60 फ्यूजन में 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, GPS, A-GPS, NFC और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मोटोरोला ने इस फोन को पावर देने के लिए 5500mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 68W वायर्ड Turbo चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। यह स्मार्टफोन MIL-810H मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन के साथ आता है। हैंडसेट में IP68, IP69 डस्ट और वाटर-रेजिस्टेंट रेटिंग्स मिलने का दावा है। डिवाइस का डाइमेंशन 161 x 73 x 8.2mm और वजन 180 ग्राम है।