Motorola Razr 50 Ultra Price cut, Discount: मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था। कंपनी के इस क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल फोन को अभी भारत में अब तक के सबसे कम दाम पर खरीदा जा सकता है। रिपब्लिक डे सेल ऑफर्स (Republic Day Sale Offers)} के तहत यह फोल्डेबल फोन करीब 20 हजार रुपये के डिस्काउंट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
Motorola Razr 50 Ultra स्मार्टफोन को 99,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। और अब प्राइस कट के बाद इस हैंडसेट को 79,999 रुपये में लिया जा सकता है। मोटोरोला के इस फोन में 50MP डुअल आउटर कैमरा सेटअप और 32MP मेगापिक्सल इनर कैमरा दिया गया है।
एयरटेल ग्राहकों को बड़ा झटका! इन दो रिचार्ज में मिलने वाले फायदे हुए कम, जानें अब क्या-क्या बेनेफिट्स
मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन को रिलायंस डिजिटल स्टोर से 69,999 रुपये की छूट पर खरीदा जा सकता है। बता दें कि यह सेल 26 जनवरी तक चलेगी और Reliance Digital India sale में फोन को सस्ते में खरीदने का मौका है। इस हैंडसेट के साथ कंपनी 6,999 रुपये की कीमत वाले Moto Buds+ मुफ्त मिल जाएंगे। फोन पीच फज़, स्प्रिंग ग्रीन और मिडनाइट ब्लू कलर में आता है।
सेल के तहत ICICI Bank, Kotak Bank, Federal Bank और Bobcard के जरिए शॉपिंग करने पर 2500 रुपये की छूट भी मिल जाएगी। इसके बाद हैंडसेट की प्रभावी कीमत 67,499 रुपये रह जाती है।
Samsung Galaxy S25, Galaxy S25+, Galaxy S25 Ultra भारत में किस दाम पर बिकेंगे? कंपनी ने कर दिया खुलासा
मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन को जुलाई 2024 में लॉन्च किया गया था। इस हैंडसेट में 12 जीबी रैम व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दिया गया है। फोन में 6.9 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,640 पिक्सल) LTPO pOLED इनर डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 165 हर्ट्ज़ है। डिवाइस में 4 इंच कवर डिस्प्ले (1,080×1,272 पिक्सल) LTPO pOLED पैनल है जो 165 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।
Motorola Razr 50 Ultra में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो कैमरा सेंसर दिए गए हैं। डिवाइस में 32 मेगापिक्सल रियर कैमरा भी है जो अनफोल्ड रहने वाले विजिबल होता है।
मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन को 4000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में 15W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। स्मार्टफोन में वाटर रेजिस्टेंस के लिए IPX8 रेटिंग दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ, जीपीएस और NFC कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं। हैंडसेट में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद है। डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।