Nothing Phone 3a, Nothing Phone 3a Pro Launched: नथिंग ने बार्सिलोना में चल रहे Mobile World Congress (MWC) 2025 में नथिंग फोन 3ए और नथिंग फोन 3ए प्रो स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए। लेटेस्ट Nothing Smartphones में ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड NothingOS 3.1, IP-64 रेटिंग, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इन हैंडसेट में कंपनी ने अपग्रेडेड Glyph Interface दिया गया है। आपको बताते हैं नए Nothing Phone 3a, Nothing Phone 3a Pro की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
नथिंग फोन 3ए के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 22,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 24,999 रुपये है। भारत के बाहर चुनिंदा देशों में यह फोन 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा। डिवाइस, ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है।
8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को लग सकता है बड़ा झटका, सैलरी नहीं होगी डबल? जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट
नथिंग फोन 3ए प्रो स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी वेरियंट की कीमत 27,999 रुपये है। वहीं 8GB रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम 31,999 रुपये है। यह फोन ब्लैक और ग्रे कलर में आता है। बैंक ऑफर की बात करें तो ग्राहक सेल के पहले दिन फोन को 3,000 रुपये एक्सचेंज ऑफर में ले सकते हैं। नथिंग फोन 3ए की बिक्री देश में 11 मार्च से फ्लिपकार्ट, फ्लिपकार्ट मिनट्स, विजय सेल्स, क्रोमा और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर शुरु होगी। वहीं प्रो वेरियंट 15 मार्च से मिलेगा।
Chhattisgarh Budget 2025: बजट में आम जनता और सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, पेट्रोल सस्ता, DA में इजाफा
नथिंग फोन 3ए और फोन3ए प्रो में 6.7 इंच फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 1,080×2,392 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का 120 हर्ट्ज़ एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और गेमिंग मोड में 1000 हर्ट्ज़ तक टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है। स्क्रीन 3000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। स्क्रीन Panda Glass प्रोटेक्शन ऑफर करती है।
नथिंग फोन 3ए सीरीज के इन फोन्स में 4nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में 12 जीबी तक रैम और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। ये दोनों फोन्स ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड NothingOS 3.1 स्किन के साथ आते हैं। इन फोन्स में 3 साल तक OS अपग्रेड और 4 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट्स मिलने का वादा है।
Nothing Phone 3a Series के इन फोन्स में अपडेटेड Glyph Interface दिया गया है जो अब 10 नए रिंगटोन और नोटिफिकेशन साउंड सपोर्ट करता है। इसके अलावा दूसरे ग्लिफ फीचर्स जैसे Glyph Timer, Essential Notifications, Volume Indicator, Glyph Composer, Glyph Torch, Glyph Progress दी गई है।
नथिंग फोन 3ए और फोन 3ए प्रो स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है जो 50W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इन फोन्स को लेकर दावा है फोन सिर्फ 19 मिनट में 50 प्रतिशत जबकि 56 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएंगे। इन स्मार्टफोन में सिक्यॉरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और डस्ट व स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP64 रेटिंग दी गई है।
कैमरे की बात करें तो नथिंग फोन 3ए प्रो स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.88, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) और 2x इन सेंसर ज़ूम के साथ 50 मेगापिक्सल Samsung 1/1.56-इंच प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है। इसके अलावा अपर्चर एफ/2.55, OIS, EIS, 60x डिजिटल ज़ूम सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल Sony 1/1.95-इंच पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड एंगल सेंसर भी हैं। फोन में 50 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर भी मिलता है।
Nothing Phone 3a स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल Samsung 1/1.57-इंच प्राइमरी सेंसर है जो अपर्चर एफ/1.88, OIS और EIS सपोर्ट करता है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल Sony 1/2.74-इंच टेलिफोटो सेंसर भी है जो EIS, 2x ऑप्टिकल, 4x इन-सेंसर और 30x डिजिटल ज़ूम सपोर्ट करता है। फोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए Nothing Phone 3a series फोन्स में 5G, 4G, ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई, जीपीएस, गूगल पे सपोर्ट के साथ NFC और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। प्रो वेरियंट का डाइमेंशन 163.52×77.50×8.39mm और वजन 211 ग्राम है।