SoftBank के साथ 40 बिलियन डॉलर की फंडरेजिंग डील करने के बाद OpenAI दुनिया की सबसे वैल्यूड कंपनी बन गई है। जी हां, सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) की OpenAI की नेट वर्थ 300 बिलियन डॉलर हो गई है और अब यह दुनिया की सबसे वैल्यूएबल प्राइवेट कंपनियों में शामिल हो गई है। सबसे वैल्यूएबल कंपनी में एलन मस्क (Elon Musk) की SpaceX नंबर एक पर है। जबकि TikTok की पेरेंट कंपनी ByteDance दूसरे नंबर पर है।

इस डील के बाद, OpenAI कई दूसरी बड़ी दिग्गज कंपनियों से आगे निकल गई है। पिछड़ने वाली कंपनियों में Chevron (294 बिलियन डॉलर), Salesforce (257 बिलियन डॉलर), McDonald’s (223 बिलियन डॉलर), Pepsico (205 बिलियन डॉलर) और Samsung(263 बिलियन डॉलर) शामिल हैं।

Watch: सुनीता विलियम्स का अनोखा वीडियो वायरल, एलन मस्क ने दिया रिएक्शन, क्या आपने देखा?

बता दें कि ओपनएआई को मिला फंड दो सेगमेंट में डिलीवर किया जाएगा। The New York Times की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पहले 10 बिलियन डॉलर की फंडिंग तुरंत मिलेगी जबकि बाकी 30 बिलियन डॉलर का फंड 2025 के आखिर तक डिलीवर किया जाएगा।’

बार-बार चार्जिंग की नो टेंशन: Vivo Y300t स्मार्टफोन लॉन्च, इसमें है 6500Ah बड़ी बैटरी, 50MP कैमरा

एक बयान में OpenAI ने कहा, ‘इस फंडिंग के आने से कंपनी अब AI रिसर्च में खुद को और आगे बढ़ा पाएगी और कंपनी के इन्फ्रास्ट्रक्चर को ‘बढ़ते हुए पावरफुल टूल्स’ के साथ लैस करने में मदद करेगी।

आपको बता दें कि OpenAI की शुरुआत 2015 में एक नॉन-प्रॉफिट कंपनी के तौर पर हुई थी। लेकिन बाद में यह कैप्ड प्रॉफिट स्ट्रक्चर के रास्ते पर चल पड़ी और इसके जरिए कंपनी ने फंड इकट्ठा किया और फिर AI Technology पर काम करना शुरु किया।

कंपनी को ऑपरेशन और मुकदमों के संबंध में विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ा। इनमें सबसे प्रसिद्ध एलन मस्क के साथ हुआ विवाद रहा। एलन मस्क ने उन पर मुकदमा दायर किया और कंपनी को गैर-लाभकारी संगठन में सीमित लाभ संगठन (capped profit organization) में जाने से रोकने की कोशिश की। लेकिन आखिरकार, OpenAI इन सब से बाहर आ गया और अब OpenAI का ChatGPT को 500 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हर सप्ताह इस्तेमाल कर रहे हैं और इस फंडिंग के बाद वैल्यूएशन के हिसाब से यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है।

फरवरी 2025 में, मस्क सहित विभिन्न निवेशक, कंपनी पर नियंत्रण चाहते थे लेकिन ऑल्टमैन ने यह कहते हुए प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया कि “OpenAI बिक्री के लिए नहीं है”।