Poco X7 5G series Launched: पोको ने भारत में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च कर दी है। Poco X7 5G series के तहत कंपनी ने पोको एक्स7 5जी और पोको एक्स7 प्रो 5जी हैंडसेट लॉन्च किए हैं। बेस मॉडल Poco X7 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्ट्रा चिपसेट, 5500mAh बैटरी दी गई है। वहीं Poco X7 Pro 5G स्मार्टफोन को 6550mAh बैटरी, डाइमेंसिटी 8400 अल्ट्रा चिपसेट के साथ उपलब्ध कराया गया है। 50MP प्राइमरी रियर कैमरे के साथ आने वाले पोको एक्स7 5जी सीरीज में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी सारी डिटेल…
पोको एक्स7 5जी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 21,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 23,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। डिवाइ को कॉस्मिक सिल्वर, ग्लेशियर ग्रीन व पोको यलो कलर में लिया जा सकता है।
धूम मचाने आया Realme 14 Pro+ स्मार्टफोन, 512GB स्टोरेज, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरे जैसे फीचर्स
वहीं 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वाले Poco X7 Pro 5G स्मार्टफोन को 26,999 रुपये में लिया जा सकता है। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 28,999 रुपये है। हैंडसेट को नेबुला ग्रीन, ऑब्सिडियन ब्लैक और पोको यलो कलर में खरीदने का मौका है।
Poco X7 5G series के स्टैंडर्ड और प्रो वेरियंट क्रमशः 14 व 17 फरवरी से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। ICICI बैंक ग्राहक इन स्मार्टफोन फोन्स को 2000 रुपये बैंक ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। Poco X7 Pro 5G पर सेल के पहले दिन 1000 रुपये अतिरिक्त डिस्काउंट कूपन भी ऑफर किया जा रहा है।
मोबाइल फोन चोरी: गूगल की थेफ्ट प्रोटेक्शन सर्विस अभी कर लें इनेबल, डिवाइस और डेटा रहेगा सिक्यॉर
पोको एकस7 5G स्मार्टफोन में 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़, पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया गया है।
Poco X7 Pro 5G की बात करें तो इसमें 6.73 इंच 1.5K फ्लैट AMOLED डिस्प्ले मिलती है और पीक ब्राइटनेस लेवल 3200 निट्स है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन दिया गया है। प्रो वेरियंट में भी 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है।
Poco X7 Pro 5G स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 6550mAh बैटरी दी गई है जो 90W HyperCharge सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन सिर्फ 47 मिनट में 100 फीसदी तक चार्ज हो जाता है। जबकि Poco X7 5G में 5500mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Poco X7 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्ट्रा चिपसेट दिया गया है। जबकि प्रो वेरियंट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 अल्ट्रा प्रोसेसर मिलता है। स्टैंडर्ड वेरियंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। डिवाइस को ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड HyperOS के साथ पेश किया गया है। वहीं Poco X7 Pro 5G स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड HyperOS 2.0 के साथ आता है। डिवाइस में 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। दोनों हैंडसेट में तीन साल तक OS और चार साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा किया गया है।
कैमरे की बात करें तो पोको एक्स7 5जी में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है जो अपर्चर एफ/1.59, OIS और EIS के साथ आता है। प्रो मॉडल में 50 मेगापिक्सल Sony LYT-600 सेंसर दिया गया है। इन दोनों फोन्स में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर और 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। पोको के इन फोन्स को AI-पावर्ड इमेजिंग, फोटो एडिटिंग और Poco AI Notes जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए पोको एक्स7 5जी सीरीज में 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3 व यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पोको एक्स7 5जी सीरीज में IP66+IP68+IP69 रेटिंग मिलती है और यह डस्ट व वाटर रेजिस्टेंस है। इन डिवाइसेज में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं जो Dolby Atmos पावर्ड हैं।