Realme 14 Pro+ Launched: रियलमी ने अपने घरेलू मार्केट चीन में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Realme 14 Pro+ कंपनी का लेटेस्ट हैंडसेट है और इसे स्लिम बेज़ल्स, नई डिजाइन वाले कैमरा मॉड्यूल के साथ उपलब्ध कराया गया है। रियलमी 14 प्रो+ में 6000mAh बैटरी, 32MP फ्रंट कैमरा और 50MP रियर कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। जानें नए रियलमी स्मार्टफोन की कीमत व सारी खूबियों के बारे में विस्तार से…

रियलमी 14 प्रो+ स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 6000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि सिर्फ 24 मिनट में फोन 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। डिवाइस को सिंगल चार्ज में 16.6 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है।

लॉन्च से पहले सिर्फ 2000 रुपये में प्री-बुक कर लें लाख रुपये वाला Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन

डिवाइस में 6.83 इंच OLED डिस्प्ले दी गई है जो 1.5K रेजॉलूशन के साथ आती है। डिस्प्ले के चारों तरफ 1.6mm स्लिम बेज़ल्स मिलते हैं। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1500 निट्स है।

फोटोग्राफी के लिए Realme 14 Pro+ स्मार्टफोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल Sony IMX896 प्राइमरी, 3x मैग्निफिकेशन के साथ 50MP Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलिफोटो और 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस डिवाइस में 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है।

मोबाइल फोन चोरी: गूगल की थेफ्ट प्रोटेक्शन सर्विस अभी कर लें इनेबल, डिवाइस और डेटा रहेगा सिक्यॉर

रियलमी 14 प्रो+ स्मार्टफोन में HYPERIMAGE+ इमेजिंग सिस्टम दिया गया है। कंपनी की वेबसाइट पर शेयर किए गए सैंपल से लगता है कि रियलमी 14 प्रो+ में दमदार क्वॉलिटी वाला कैमरा मिलता है।

Realme 14 Pro+ स्मार्टफोन में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोससेर दिया गया है जो Snapdragon 7s Gen 2 का अपग्रेड है। कंपनी के मुताबिक, Realme 14 Pro+ स्मार्टफोन में 120 FPS पर नेशनल-लेवल MOBA मोबाइल गेम्स सपोर्ट करता है। डिवाइस में कंट्रोल्ड टेम्परेचर के साथ स्टेबल फ्रेम दिया गया है। हैंडसेट IP68 + IP69 रेटिंग के साथ आता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड realme UI 6.0 के साथ आता है। डिवाइस में विजुअल फीचर भी है जो ऐप्पल के Dynamic Island की तरह है।

रियलमी के इस स्मार्टफोन को ग्रे और व्हाइट कलर में लिया जा सकता है। डिवाइस की बिक्री चीन में कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए होगी। 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2599 युआन (करीब 30,400 रुपये) और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 2,799 युआन (करीब 32,800 रुपये) है।