Champions Trophy Semi Final 2025, South Africa Vs New Zealand Live Streaming: आज यानी 5 मार्च 2025 को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। पाकिस्तान के लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस दूसर सेमीफाइनल मैच पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं क्योंकि इसी मैच के विजेता से फाइनल में टीम इंडिया भिड़ेगी। साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड दोनों क्रमशः 1998 और 2000 चैंपियंस ट्रॉफी विजेता रह चुके हैं। अगर आप भी इस मैच को देखने की सोच रहे हैं तो अपने स्मार्टफोन्स, टैबलेट, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी पर देख सकते हैं। JioHotstar चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आधिकारिक लाइव स्ट्रीमिंग पार्टनर है।

चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सभी मैच की तरह ही आज होने वाले सेमी-फाइनल मुकाबले की शुरुआत दोपहर 2.30 बजे से होगी। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए कल (4 मार्च 2025) हुए मुकाबले में लाइव स्ट्रीमर्स का एक नया रिकॉर्ड बन गया और दुनियाभर में करीब 66.9 करोड़ यूजर्स एक साथ इस मैच को देख रहे थे। आज होने वाले मैच को लेकर भी लोगों में काफी दिलचस्पी है और उम्मीद की जा रही है कि आज भी करोड़ों की संख्या में क्रिकेट फैंस जियोहॉटस्टार पर मैच लाइव देखेंगे।

Jio Hotstar subscription Free: क्रिकेट मैच देखने के लिए एक्स्ट्रा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं, इन रिचार्ज प्लान में एकदम फ्री जियोहॉटस्टार

अगर आप अपने स्मार्टफोन या टैबलेट पर SA vs NZ Sem-final मैच देखने की सोच रहे हैं तो इसे रेगुलर फॉरमेट या वर्टिकल MaxView मोड में स्ट्रीम किया जा सकता है। स्मार्टफोन व्यूअर्स के लिए यह बेस्ट सूटेड व्यू है।

आपको बता दें कि जियोहॉटस्टार पर मैच देखने के लिए आपके पास जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है।JioHotstar के सबसे किफायती प्लान की कीमत 149 रुपये प्रतिमाह है। इस प्लान के साथ यूजर्स सिर्फ अपने स्मार्टफोन पर 720 पिक्सल रेजॉलूशन पर कॉन्टेन्ट एक्सेस कर सकते हैं।

3 महीने के लिए फ्री मिल रहा JioHotstar सब्सक्रिप्शन, सारे क्रिकेट मैच की Free Live Streaming

वहीं जियोहॉटस्टार के सुपर व प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान के जरिए एकसाथ मल्टीपल डिवाइसेज (लैपटॉप और स्मार्ट टीवी समेत) पर हाई रेजॉलूशन पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जा सकती है।

ऑप्टिमल स्ट्रीमिंग एक्सपीरियंस के लिए जरूरी है कि आपके पास फास्ट और लो-लैटेंसी वाला इंटरनेट कनेक्शन हो। अगर आपके पास बढ़िया 5G नेटवर्क कवरेज है तो स्ट्रीमिंग शानदार होगी। हालांकि, 4G नेटवर्क पर यूजर्स को अतिरिक्त डेटा की जरूरत पड़ सकती है। क्योंकि 50 ओवर वाले क्रिकेट मैच को 720 पिक्सल रेजॉलूशन पर भी स्ट्रीम किया जाए तो अच्छे खासे डेटा की जरूरत पड़ती है।

–साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैड के बीच होने वाला चैंपियंस ट्रॉफी सेमी-फाइनल मैच कहां होगा? (Where will SA vs NZ semi-final in the Champions Trophy 2025 take place?)जैसा कि हमने बताया, दक्षिण अफ्रीका-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमी-फाइनल मैच को पाकिस्तान के लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा।

–साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैड के बीच होने वाला चैंपियंस ट्रॉफी सेमी-फाइनल मैच किस समय होगा?(What time will the SA vs NZ Champions Trophy 2025 semi-final start?)दक्षिण अफ्रीका-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमी-फाइनल मैच की शुरुआत आज (बुधवार, 5 मार्च 2025) 2.30 बजे होगी। टॉस 2 बजे होगा।

–साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैड चैंपियंस ट्रॉफी सेमी-फाइनल मैच भारत में टीवी पर कहां देखा जा सकता है? (Where to watch SA vs NZ Champions Trophy 2025 live on TV in India?)दक्षिण अफ्रीका-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमी-फाइनल मैच भारत में Star Sports और Sports18 चैनल पर लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा।

–साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैड चैंपियंस ट्रॉफी सेमी-फाइनल मैच लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी? (Where to watch live stream of SA vs NZ Champions Trophy 2025 in India?)साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैड चैंपियंस ट्रॉफी सेमी-फाइनल मैच JioHotstar के ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।