Samsung Galaxy S25 Ultra launched: सैमसंग ने आखिरकार अपनी फ्लैगशिप Galaxy S25 Series से पर्दा उठा दिया है। गैलेक्सी एस25 और गैलेक्सी एस25 प्लस स्मार्टफोन के अलावा, कंपनी ने इस सीरीज में Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन्स भी लॉन्च किया। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने सबसे प्रीमियम गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा स्मार्टफोन में कस्टम Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया है। इस हैंडसेट में 12GB रैम और 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में अपग्रेडेड 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है।

सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 1,299 डॉलर (1,12,300 रुपये) है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,419 डॉलर (करीब 1,22, 700 रुपये) और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,659 डॉलर (करीब 1,43,400 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है।

Mahakumbh 2025: अंतरिक्ष से कैसा दिख रहा महाकुंभ, ISRO ने जारी की खूबसूरत तस्वीरें

नए गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा को टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम सिल्वरब्लू और टाइटेनियम व्हाइटसिल्वर कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। यूएस में नए गैलेक्सी स्मार्टफोन्स के प्री-ऑर्डर शुरु हो गए हैं और सैमसंग का कहना है कि इन फोन्स को 7 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 12 जीबी तक रैम व 1 टीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह फोन कस्टम स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट के साथ आता है। फोन में Galaxy AI फीचर्स का सपोर्ट मिलता है और सात साल तक ऐंड्रॉयड व सिक्यॉरिटी अपडेट्स दिए गए हैं।

Donald Trump Inaugration: डोनल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में कौन-कौन हुआ शामिल? टेक जगत की हस्तियों की पूरी लिस्ट

Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन में 6.9 इंच (1,400×3,120 पिक्सल) डायनमिक AMOLED 2X स्क्रीन दी गई है जो 1 हर्ट्ज़ से 120 हर्ट्ज़ वेरिएबल रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। डिवाइस में 2600 निट्स तक पीक ब्राइटनेस दी गई है। डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला Armor प्रोटेक्शन दिया गया है। Samsung Galaxy S25 Ultra में थोड़े से घुमावदार किनारे मिलते हैं।

Samsung Galaxy S25 Ultra को पावर देने के लिए 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जिसे 45चार्जिंग स्पीड पर चार्ज किया जा सकता है। इस हैंडसेट में फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 (15W) और Wireless PowerShare सपोर्ट भी है। डिवाइस का डाइमेंशन 162.8×77.6×8.2mm और वजन 218 ग्राम है।

फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा में OIS, अपर्चर एफ/1.7 और 2x इन-सेंसर ज़ूम के साथ 200 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है। डिवाइस में अपडेटेड अल्ट्रावाइड कैमरा है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो कैमरा और 10 मेगापिक्सल टेलिफोटो कैमरा भी दिए गए हैं। डिवाइस में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 12 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिलते हैं।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, NFC, GPS और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। हैंडसेट में सैमसंग कै S Pen Stylus भी मिलता है। डिवाइस में IP68 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग दी गई है।