Samsung Galaxy Z Flip 7 Launched: सैमसंग ने भारत में Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 FE स्मार्टफोन के साथ Samsung Galaxy Z Flip 7 फोन भी लॉन्च कर दिया। इस क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन में Exynos 2500 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4.1 इंच एज-टू-एज डिस्प्ले है। गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 7 को ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड One UI 8, 512GB तक स्टोरेज जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। जानें गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 7 की कीमत व फीचर्स…

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 7 स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,09,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1,21,999 रुपये है। फोन को ब्लू शैडो, कोरल रेड, जेट ब्लैक और मिंट शेड कलर में पेश किया गया है।

भारतीय टैलेंट का कमाल! Apple के टॉप मैनेजमेंट में सबीह खान की एंट्री, कंपनी में संभालेंगे COO पद की जिम्मेदारी

स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से 25 जुलाई से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। स्पेशल ऑफर के तहत ग्राहक 12 जुलाई से 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट के दाम पर खरीद सकेंगे।

गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 7 मे 6.9 इंच फुलएचडी+ Dynamic AMOLED 2X प्राइमरी फोल्डेबल डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट में 4.1 इंच Super AMOLED कवर स्क्रीन है। दोनों स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है और पीक ब्राइटनेस लेवल 2600 निट्स है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया गया है। हैंडसेट में इन-हाउस 3nm Exynnos 2500 प्रोसेसर है। फोन में 12GB रैम व 512GB इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है। सैमसंग का यह फोन One UI 8 के साथ आता है जो ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड है।

Full Buck Moon July 2025: क्या होता है बक मून? जानें कहां, कब और कैसे देखें जुलाई में दिखने वाला पहला फुल मून

फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी जे़ड फ्लिप 7 में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ एक 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। प्राइमरी डिस्प्ले के ऊपर एक 10 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर भी है।

Galaxy Z Flip 7 स्मार्टफोन में ProVisual Engine दिया गया है जिसमें कई AI Imaging और एडिटिंग टूल्स हैं। स्मार्टफोन में कई सारे अन्य AI फीचर्स जैसे Transcript Assist, Note Assist, Call Assist और Live Translation सपोर्ट भी है। फोन को पावर देने के लिए 4300mAh बड़ी बैटरी दी गई है। हैंडसेट में IP48 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट बिल्ड दी गई है। डिवाइस की मोटाई अनफोल्ड रहने पर 6.5mm जबकि फोल्ड होने पर 13.7mm है। डिवाइस का वजन 188 ग्राम है।