Samsung Galaxy Z Fold 7 Launched: सैमसंग ने अपने Galaxy Unpacked इवेंट में लेटेस्ट स्मार्टफोन पेश कर दिए। Samsung Galaxy Z Fold 7 कंपनी का नया बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Elite for Galaxy चिपसेट दिया गया है। फोल्ड 7 स्मार्टफोन कंपनी के पिछले गैलेक्सी फोल्डेबल स्मार्टफोन से हल्का और स्लिम है। डिवाइस की मोटाई 4.2mm और वजन 215 ग्राम है। Galaxy Fold 7 स्मार्टफोन में 200MP प्राइमरी रियर सेंसर, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास सेरेमिक 2 प्रोटेक्शन कवर डिस्प्ले है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4400mAh बैटरी दी गई है और यह भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।
सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 7 के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत भारत में 1,74,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट को क्रमशः 1,86,999 रुपये और 2,10,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। यह फोन ब्लू शैडो, जेटब्लैक और सिल्वर शैडो कलर में खरीदा जा सकता है।
Full Buck Moon July 2025: क्या होता है बक मून? जानें कहां, कब और कैसे देखें जुलाई में दिखने वाला पहला फुल मून
Galaxy Z Fold 7 स्मार्टफोन सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर 25 जुलाई से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। प्री-ऑर्डर ऑफर के तहत ग्राहक 12 जीबी व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट के दाम पर खरीद सकेंगे। यह ऑफर 12 जुलाई तक वैलिड है।
सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 7 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड One UI 8 के साथ आता है। हैंडसेट में 8 इंच QXGA+ (1,968×2,184 पिक्सल) Dynamic AMOLED 2X Infinity Flex Display दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़, पिक्सल डेनसिटी 368ppi और पीक ब्राइटनेस 2600 निट्स है। फोन में 6.5 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,520 पिक्सल) Dynamic AMOLED 2X कवर डिस्प्ले दी गई है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 422ppi और एडेप्टिव रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में कवर डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास सेरेमिक 2 प्रोटेक्शन और रियर पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन दिया गया है।
Amazon Prime Day: ऐप्पल आईफोन 15 पर पहली 20000 रुपये से ज्यादा की छूट, जानें धमाकेदार डील व डिस्काउंट
Galaxy Z Fold 7 में Snapdragon 8 Elite for Galaxy चिपसेट, 16GB तक रैम दी गई है। स्मार्टफोन में AI फीचर्स जैसे Gemini Live, AI Results View, Circle to Search, Drawing Assist और Writing Assist आदि दिए गए हैं। फोन में 256GB, 512GB और 1TB इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं।
फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 7 में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। फोन में Quad Pixel ऑटोफोकस, OIS सपोर्ट के साथ 200 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 10 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर के साथ आता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में कवर डिस्प्ले पर 10 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और इनर स्क्रीन पर 10 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4400mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 25W चार्जिंग स्पीड सपोर्ट करती है। सैमसंग का कहना है कि फोन सिर्फ 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा। फोन में Fast Wireless Charging 2.0 और Wireless PowerShare सपोर्ट भी है।
Samsung Galaxy Z Fold 7 स्मार्टफोन का वजन 215 ग्राम है। अनफोल्ड रहने पर फोन की मोटाई 4.2mm और फोल्ड होने पर 8.9mm है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, LTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन में एक्सीलेरोमीटर, बैरोमीटर, गायरोस्कोप, जियोमैग्नेटिक सेंसर, हॉल सेंसर, लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। डिवाइस IP48 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आती है।