Vivo V50 Launch Date, Price, Camera, Features: वीवो भारत में अपने V50 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने वीवो वी50 के कई फीचर्स और डिजाइन से जुड़े कई टीजर्स जारी किए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीवो वी50 स्मार्टफोन के लिए कंपनी ने एक माइक्रोसाइट भी बना दी है। इससे आने वाले वीवो स्मार्टफोन (Vivo Smartphone) की डिजाइन व कैमरा फीचर्स का खुलासा हुआ है। Vivo V50 के बारे में क्या-कुछ जानकारी मिल चुकी है? आपको बताते हैं इसकी कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
आपको बता दें कि वीवो वी50 की लॉन्च डेट के बारे में अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन एक लीक पोस्टर के मुताबिक, इस वीवो फोन को 18 फरवरी को भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
जून 2024 में लॉन्च हुए वीवो वी40 स्मार्टफोन को 34,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था। अब अपग्रेडेड वीवो वी50 स्मार्टफोन को भी 35,000 रुपये के आसपास कीमत पर लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
वीवो वी50 स्मार्टफोन में पिछले वीवो वी40 वाली ही डिजाइन मिलने की उम्मीद है। इस हैंडसेट में पिल-शेप उभरा हुआ आइलैंड और डुअल कैमरा सेंसर वाला सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है।
वीवो वी50 स्मार्टफोन को भारत में 6000mAh बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
वीवो वी50 स्मार्टफोन को रोज़ रेड, टाइटेनियम ग्रे व स्टारी ब्लू कलर में लॉन्च किया जा सकता है। स्टारी ब्लू वेरियंट में स्टारी नाइट स्काई इफेक्ट के लिए 3D-Star टेक्नोलॉजी दी जा सकती है। फोन में IP68 व IP69 रेटिंग दी जा सकती है।
वीवो वी50 स्मार्टफोन में क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले दी जा सकती है जो 41-डिग्री कर्वेचेर, अल्ट्रा-स्लिम बेज़ल्स के साथ आएगी।
वीवो के इस स्मार्टफोन में Zeiss-ब्रैंडेड फ्रंट व रियर कैमरा दिए जाने की पुष्टि हो चुकी है। फोन में 50MP OIS-इनेबल्ड प्राइमरी कैमरा और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस दिया जा सकता है। हैंडसेट में 50MP सेल्फी कैमरा होने की उम्मीद है।