vivo Y300t launched: वीवो ने वादे के मुताबिक, Vivo Y300 Pro+ स्मार्टफोन के साथ Vivo Y300t फोन भी चीन में लॉन्च किया है। वीवो वाई300टी स्मार्टफोन में 6500mAh बड़ी बैटरी, 6.72 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नए वीवो स्मार्टफोन में MIL-STD-810H रेटिंग के साथ मिलिट्री- ग्रेड ड्यूरेबिलिटी दी गई है। जानें वीवो के इस हैंडसेट की कीमत व सारे फीचर्स के बारे में…
वीवो वाई300टी स्मार्टफोन में 6.72 इंच (2408×1080 पिक्सल) फुलएचडी+ स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 1050 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 4nm प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में Mali-G615 MC2 GPU मिलता है। वीवो का यह फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। फोन में ऐंड्रयड 15 बेस्ड OriginOS 15 मिलता है।
Jio Unlimited Offer: जियो का धमाका, अब इस तारीख तक अनलिमिटेड ऑफर, 90 दिन तक JioHotstar, 800 टीवी चैनल, 11 OTT
Vivo Y300t हैंडसेट में 8GB रैम व 12GB रैम के साथ 128GB/256GB और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। फोन को पावर देने के लिए 6500mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई300टी में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। डिवाइस में अपर्चर एफ/2.05 के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।
वीवो ने मचाया बवाल! 7300mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया Vivo Y300 Pro+ स्मार्टफोन, इसमें है 32MP फ्रंट कैमरा
हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डिवाइस का डाइमेंशन 165.7×76.3×8.19mm और वजन 204 ग्राम है। वीवो वाई300टी में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो और स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। फोन में मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी है और MIL-STD-810H रेटिंग मिलती है। यह स्मार्टफोन डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट है।
कनेक्टिविटी के लिए वीवो वाई300टी स्मार्टफोन में 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी 2.0 और NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
वीवो वाई300टी स्मार्टफोन को ओशियन ब्लू, रॉक व्हाइट और ब्लैक कॉफी कलर में लॉन्च किया गया है। फोन के 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,199 युआन (करीब 14,100 रुपये) और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरियंट का दाम 1299 युआन (करीब 15,300 रुपये) है।
वहीं 12GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1499 युआन (करीब 17,600 रुपये) है। जबकि Vivo Y300t स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम 1699 युआन (करीब 19,900 रुपये) है। फोन की बिक्री चीन में जल्द शुरु होगी। इस फोन को भारत में हा ही में Vivo T4x नाम से लॉन्च किया गया था।