Foldable Washing Machine in 1500 Rs: मॉनसून का सीजन है और बारिश में कपड़े धोना व सुखाना काफी मुश्किल होता है। खासतौर पर अगर आप किराये के मकान या PG में रहते हैं तो यह एक कठिन काम है। लेकिन अब बाजार में नई-नई टेक्नोलॉजी वाली डिवाइसेज लॉन्च हो रही है। ऐसे में कपड़े धोने के लिए भी कई विकल्प मिल गए हैं। ट्रेडिशनल वॉशिंग मशीन ऑप्शन जैसे सेमी-ऑटोमेटिक, फुली ऑटोमेटिक, फ्रंट लोड, टॉप लोड के अलावा भी कई पोर्टेबल डिवाइसेज हैं जिन्हें आप आसानी से कहीं भी उठाकर ले जा सकते हैं। खासबात है कि ऐमजॉन-फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफॉर्म पर आपको 1500 रुपये से कम में फोल्डेबल वॉशिंग मशीन (Foldable Washing Machine under 1500 rupees only) मिल जाएगी।
Portable Washing Machine under 1500 Rupeesई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमजॉन इंडिया पर 1500 रुपये से कम में कई ब्रैंड की वॉशिंग मशीन मिल जाएगी। FunMas ब्रैंड की वॉशिंग मशीन यहां 1490 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह वॉशिंग मशीन साइज़ में एक बाल्टी जितनी बड़ी है। सबसे खास बात है कि यह फोल्ड हो जाती है और आप आसानी से इसे कहीं भी ले जा सकते हैं।
Samsung Galaxy Z Flip 7 स्मार्टफोन की भारत में क्या है कीमत? मिल रहा 12000 रुपये फ्लैट डिस्काउंट, जानें फीचर्स
इस टॉप लोड वॉशिंग मशीन में आप अंडर गारमेंट्स, सॉक्स, तौलिये और बच्चों के छोटे-छोटे कपड़े आसानी से वॉश कर सकते हैं। ऐमजॉन पर दी गई जानकारी के मुताबिक, आप इस मशीन में 2 किलोग्राम तक के कपड़े धो सकते हैं।
ऐमजॉन पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस मिनी पोर्टेबल वॉशिंग मशीन को फूड ग्रेड मटीरियल से बनाया गया है और इससे हेल्थ को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। मशीन में वन टच कंट्रोल मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह मशीन सुपर साइलेंट है और कपड़े धुलते समय किसी तरह की आवाज नहीं आती। इसमें ड्रायर भी दिया गया है जिससे कपड़े धुलने के बाद आसानी से सूख जाते हैं।
इस पोर्टेबल वॉशिंग मशीन का डाइमेंशन 8 x 6 x 4 cm है और फोल्ड होने पर यह 4 इंच छोटी रह जाती है। कॉम्पैक्ट और आसान फीचर्स के चलते इसे ऑपरेट करना बेहद आसान है।
Amazon Prime Day: ऐप्पल आईफोन 15 पर पहली 20000 रुपये से ज्यादा की छूट, जानें धमाकेदार डील व डिस्काउंट