Govt Issues Notice To Ola: केंद्र सरकार ने ओला और उबर को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस iPhone और Android पर दिखाई जा रही अलग-अलग कीमतों के संबंध में भेजा गया है। कैब एग्रीगेटर्स ओला और उबर को नोटिस जारी कर सरकार ने इनसे जवाब मांगा है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।

प्रह्लाद जोशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘मोबाइल फोन के विभिन्न मॉडलों आईफोन/एंड्रॉयड के आधार पर अलग-अलग मूल्य निर्धारण के बारे में पहले की गई टिप्पणी के बाद उपभोक्ता मामलों के विभाग ने सीसीपीए (या केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण) के माध्यम से प्रमुख कैब एग्रीगेटर्स ओला और उबर को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है।’ प्रह्लाद जोशी ने पिछले महीने भी संबंधित कंपनियों को वार्निंग दी थी। इसमें उन्होंने कहा था कि उपभोक्ता शोषण को लेकर जीरो टॉलरेंस बरती जाएगी।

एक सोशल मीडिया यूजर ने आरोप लगाया है कि उबर एंड्रॉयड यूजर्स के मुकाबले एप्पल आईफोन यूजर्स से ज्यादा किराया वसूलता है। यूजर सुधीर ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘एक ही पिकअप पॉइंट, डेस्टिनेशन और समय, लेकिन दो अलग-अलग फोन दो अलग-अलग कीमत दिखाते हैं। मुझे हमेशा अपनी बेटी के फोन की तुलना में अपने उबर पर ज्यादा किराया मिलता है, इसलिए मैं अक्सर उससे अपनी सवारी बुक करने के लिए कहता हूं। क्या आपके साथ भी ऐसा होता है? इससे बचने की क्या तरकीब है?’

दिल्ली में कितने लोग करते हैं बाइक टैक्सी का इस्तेमाल?

यह पहली बार नहीं है जब विभाग ने इस मामले में दखल दिया है। इससे पहले CCPA ने नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन पर मिली शिकायतों के बारे में Apple को नोटिस जारी किया था। ANI की रिपोर्ट के अनुसार, उपभोक्ताओं ने iOS 18 या उसके बाद के वर्जन में अपडेट करने के बाद iPhones के प्रदर्शन से जुड़ी समस्याओं की शिकायत की थी। विभाग ने इन शिकायतों की जांच की और चिंताओं को दूर करने के लिए Apple से जवाब मांगा। ओला, उबर और एप्पल को भेजे गए नोटिस को यह सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम के तौर पर देखा जा सकता है कि कंपनियां पूरी तरह से निष्पक्ष रहें और उपभोक्ताओं का शोषण करने वाली गतिविधियों में हिस्सा ना लें। Ola और Uber जैसी कैब सर्विस हो जाएंगी 3 गुना महंगी पढ़ें पूरी खबर…