India’s Got Latent Episode Blocked by YouTube:कॉमेडी शो ‘India’s Got Latent’ के उस विवादित एपिसोड को हटा दिया गया है जिसे लेकर देशभर में बवाल मच गया। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) द्वारा शो में एक कंटेस्टेंट से बेहद अश्लील सवाल पूछे जाने के बाद देशभर में अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर बहस छिड़ गई है। और अब Google के वीडियो प्लेटफॉर्म YouTube ने इस एपिसोड को भारत सरकार द्वारा हटाए जाने की मांग के बाद ब्लॉक कर दिया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘यूट्यूब पर रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील और विकृत टिप्पणियों वाले ‘इंडिया हैज़ लेटेंट’ एपिसोड को भारत सरकार के आदेश के बाद ब्लॉक कर दिया गया है। ‘
कौन है रणवीर इलाहाबादिया, 24 घंटे की कमाई जान पकड़ लेंगे सिर
The ‘India Has Latent’ episode on @YouTube with obscene and perverse comments by Ranveer Allahbadia has been blocked following Government of India orders. pic.twitter.com/Joaj5U9QBE
इससे पहले, यह बताया गया था कि यूट्यूब की पब्लिक पॉलिसी हेड, मीरा चैट को एक पत्र लिखकर, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने उस वीडियो को हटाने का आग्रह किया था, जिसके चलते ऑनलाइन बवाल मच गया था।
मानवाधिकार संस्था ने अपने पत्र में कहा कि आयोग को कुछ लिंक मिले हैं, जो संकेत देते हैं कि शो के एक निश्चित एपिसोड में यूट्यूबर्स महिलाओं और बच्चों के संबंध में अश्लील और स्पष्ट बयान दे रहे हैं। यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक सहित व्यापक रूप से सुलभ प्लेटफार्मों पर ऐसा कंटेंट महिलाओं सहित बच्चों की सुरक्षा, सम्मान और मानसिक भलाई के लिए गंभीर खतरा पैदा करती है।
महिलाओं के कपड़ों पर कमेंट करने से जिम में बैन होने तक, जब बयानों से विवादों में घिरे रणवीर इलाहाबादिया
मानवाधिकार संस्था ने अपने पत्र में लिखा था, ‘यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक समेत बड़े स्तर पर उपलब्ध प्लेटफार्मों पर ऐसे कॉन्टेन्ट की उपलब्धता, महिलाओं सहित बच्चों की सुरक्षा, सम्मान और मानसिक कल्याण के लिए गंभीर खतरा पैदा करती है। ‘
कल यानी 10 फरवरी को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वास ने X पर पुष्टि की थी कि राज्य पुलिस ने उनके यूट्यूब एपिसोड पर की गई ‘अश्लील’ टिप्पणियों को लेकर रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और आशीष चंचलानी के खिलाफ FIR दर्ज की है। एफआईआर में अपूर्वा मखीजा और जसप्रीत सिंह का भी नाम है, जो शो में मौजूद थे।
वीडियो वायरल होने के बाद, 10 फरवरी को मुंबई पुलिस की एक टीम को इंडियाज गॉट लेटेंट स्टूडियो भेजा गया और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ “कार्रवाई की जाएगी”।
बड़े पैमाने पर विवाद होने के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने भी एक वीडियो बयान जारी किया। इस वीडियो पोस्ट में अश्लील सवाल के लिए माफी मांगी गई। रणवीर ने कहा: “मेरी टिप्पणी उचित नहीं थी, यह मजाकिया भी नहीं थी। कॉमेडी मेरी विशेषता नहीं है। मैं यहां सिर्फ सॉरी कहने के लिए आया हूं।”