YouTube Monetization Rules 2025: क्या आप यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते हैं? आपने यूट्यूब पर चैनल बना लिया और वीडियो अपलोड करना भी शुरू कर दिया पर कमाई शुरू नहीं हुई तो आप सोच रहे है कि यूट्यूब पैसे कब देता है? और यूट्यूब से पैसे कमाने कि लिए क्या करना पड़ता है? ऐसे बहुत सारे युवा हैं, जिन्होंने यूट्यूब से पैसा और शोहरत दोनों कमाएं हैं। उनमें से कुछ हैं भुवन बाम, अजय नागर (कैरी मिनाटी), अजय शर्मा (क्रेजी एक्सवाइजेड), संदीप माहेश्वरी आदि। इन सभी के 28 मिलियन से अधिक नियमित दर्शक हैं और हर महीने की आय 20 लाख से अधिक हैं। आप भी ऐसा ही कर सकते हैं। तो जानते है कि यूट्यूब पर पैसा कैसे कमाते है?
चैनल शुरू शुरू करते ही आपकी कमाई शुरू नहीं होती, पर शुरू करने का यह पहला कदम हैं। यह एक मिथक है कि यूट्यूब पर सिर्फ एक हजार या एक लाख व्यूज पर पैसे मिलते है। यूट्यूब से मिलने वाले पैसे व्यूज के साथ-साथ काफी चीजों पर निर्भर करते हैं। चैनल शुरू करने के बाद आपको यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में हिस्सा लेना होगा, जिसके द्वारा यूट्यूब आपको पैसे कमाने की सुविधाएं देता है।
जून 2023 में यूट्यूब ने अपने पार्टनर प्रोग्राम का विस्तार करके ज्यादा से ज्यादा ‘क्रिएटर्स’ को जोड़ने का मौका दिया है, जिसकी वजह से उन्होंने अपनी आवश्यकताएं 1000 सब्सक्राइबर से 500 कर दी थी।
WhatsApp पर ही जमा हो जाएंगे बिजली-पानी-गैस बिल, जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है नया पेमेंट फीचर
चैनल पर पिछले 90 दिनों में तीन सार्वजनिक वीडियो अपलोड किए गए हों। चैनल पर पिछले 365 दिनों में, लंबी अवधि के सार्वजनिक वीडियो 3,000 घंटों तक देखे गए हों अथवा चैनल पर पिछले 90 दिनों में शार्ट वीडियो पर 30 लाख व्यू मिले हों।
पार्टनर प्रोग्राम में शामिल जो क्रिएटर्स, दूसरी जरूरी शर्तें भी पूरी करते है उन्हें विज्ञापनों और यूट्यूब प्रीमियम से मिलने वाले रेवेन्यू के बंटवारे की सुविधा जैसे अतिरिक्त फायदे मिल सकते हैं। इसके लिए आपको यह जरूरतें पूरी करनी होंगी।
Jio का धमाका! दोबारा लॉन्च किया सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग और Jio Cinema फ्री
चैनल पर पिछले 365 दिनों में, लंबी अवधि के सार्वजनिक वीडियो 4,000 घंटों तक देखे गए हों अथवा चैनल पर पिछले 90 दिनों में, सार्वजनिक शार्ट वीडियो पर एक करोड़ (10,000,000) व्यू मिले हों।