मध्य प्रदेश के भोपाल से हैरान करने वाली खबर सामने आई है, यहां धूमधाम से शादी हुई, दुल्हन घर आई। सुहागरात के अगले दिन रिसेप्शन के लिए दुल्हन तैयार होने अपने पति के साथ ब्यूटी पार्लर गई, इसके बाद जो कुछ हुआ उसने दुल्हे को जोर का झटका दिया। चलिए बताते हैं कि पूरा मामला क्या है?

स्कूल के बाद गली में रोमांस कर था कपल, बॉलकनी से देखने वाले अंकल ने किया हैरान करने वाला काम, Video Viral

भोपाल टीटी नगर थाना क्षेत्र में शादी के रिसेप्शन से पहले दुल्हन सारे जेवर लेकर फिल्मी अंदाज में अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। 18 फरवरी को ही आशीष की शादी विदिशा के गंजबासौदा में सपना सोलंकी के साथ धूमधाम से हुई, जिसका 19 फरवरी को रिसेप्शन का था, सभी लोग खुशी-खुशी तैयारी में लगे थे।

दुल्हन तैयार होने पार्लर गई वो भी पति के साथ। इसके बाद वह तैयार होकर लौटी, हॉल के बाहर खड़ी अज्ञात कार सवार 3 युवक आए और दुल्हन को खींचकर अपने साथ ले गए। दूल्हे को पहले तो लगा कि वह किडनैप हो गई है, हालांकि बाद में पता चला कि वह अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ फरार हो गई है। जिसके बाद पीड़ित दूल्हे ने टीटी नगर थाने में दुल्हन खिलाफ FIR दर्ज कराई है।

Rekha Gupta Delhi New Chief Minister: संयुक्त परिवार में रहती हैं रेखा गुप्ता, सच साबित हुई सास की भविष्यवाणी, Video Viral

दूल्हे के पिता का आरोप है कि लड़की करीब 10 लाख के जेवर सहित अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है। इससे पहले भी कल रात में शादी के बाद जब सुबह बारात लौट कर आ रही थी, उसी वक्त किसी अज्ञात शख्स ने गाड़ी के दोनों टायरों को चाकुओं से गोदा था, कार पंचर थी इसलिए दूल्हा-दुल्हन को बस में लेकर आना पड़ा।

पुलिस ने क्या कहा?

मामले में टीटी नगर थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने कहा की दूल्हे की शिकायत पर दुल्हन के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है, हमारी टीम को दुल्हन की तलाश में उसके घर गंजबासौदा भेजा गया है, जो पूरे मामले की जानकारी लेकर आएगी, फैक्ट सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिल्मी अंदाज में दुल्हन के फरार होने की घटना की चर्चा इलाके में खूब हो रही है। वहीं दूल्हा काफी दुखी है, उसके साथ शादी के बाद इतना बड़ा धोखा हुआ है, खैर इस खबर पर आपकी क्या राय है।