Bihar Viral News: पति-पत्नी का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक होता है। हालांकि, जब रिश्ता बिगड़ जाता है और बात तलाक तक पहुंच जाती है तो यही रिश्ता सबसे गंदा मोड़ ले लेता है। कल तक जो दो लोग एक-दूसरे के साथी होते हैं वो एक-दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं और परेशान करने का एक मौका नहीं छोड़ते। ऐसा ही एक मामला बिहार से सामने आया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कहानी के अनुसार एक पति अपनी पत्नी को परेशान करने के लिए बार-बार उस बाइक को चलाने के दौरान ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है, जो उसे शादी में बतौर दहेज मिली थी। ऐसा इसलिए क्योंकि गाड़ी की रजिस्ट्रेशन उसकी पत्नी के नाम है, जो अब उसके साथ नहीं रहती।

दोनों के तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है। ऐसे में शख्स दहेज में मिली बाइक से ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है। चूंकि बाइक महिला के नाम पर पंजीकृत है, इसलिए सभी ऑनलाइन ट्रैफिक चालान सूचनाएं उसके फोन पर ही भेजी जा रही हैं।

यह भी पढ़ें – हाई हील वाली सैंडल की शौकीन थी पत्नी, पति ने नहीं दिलाई तो थाने पहुंची महिला, तलाक की स्थिति

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का है। यहां के काजी मोहम्मदपुर क्षेत्र निवासी युवती की शादी बीते साल पटना के एक युवक से हुई थी। शादी में लड़की के पिता ने दामाद को बाइक गिफ्ट की थी, जो उनकी बेटी के ही नाम पर रेजिस्टर है।

हालांकि, शादी के करीब डेढ़ महीने बाद ही पति-पत्नी में विवाद शुरू हो गया और युवती अपने मायके लौट आई। विवाद सुलाझाने की कोशिशों के बावजूद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया। दोनों के तलाक की प्रक्रिया कोर्ट में चल रही है।

A post shared by I LOVE BONGAIGAON (@ilovebongaigaon)

ऐसे में पत्नी को परेशान करने के लिए पति ने ये तरकीब निकाली है। शुरुआत में युवती ने फाइन भी भरा। लेकिन जब चालान की संख्या की बढ़ती चली गई तो वो परेशान हो गई। उसने पति से बाइक वापस करने को कहा। लेकिन उसने ये कहते हुए बाइक लौटाने से मना कर दिया कि वो बाइक तलाक की डिक्री मिलने के बाद ही वो वापस करेगा।

यह भी पढ़ें – पत्नी बार-बार बदलती थी बिंदिया, पति लगा गिनने तो थाने पहुंचा मामला, फिर…, आगरा का अजीबोगरीब मामला

ऐसे में परेशान युवती पटना ट्रेफिक पुलिस के पास पहुंची और मदद की गुहार लगाई। हालांकि, वहां से उसे लोकल पुलिस के संपर्क करने की नसीहत मिली। ऐसे में युवती जब अपने पिता के साथ स्थानीय थाना पहुंची तो उससे पूछा गया कि क्या वो ये सिद्ध कर सकती है कि बाइक अभी भी उसके पति के ही पास है।

स्थानीय पुलिस ने युवती को सुझाव दिया कि वो एक शपथ पत्र जमा करे, जिसमें ये लिखा हो कि बाइक अभी भी उसके पति के ही पास है। ये दस्तावेज सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।

बहरहाल ये मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इसे अजीब बता रहे हैं। साथ ही कई लोग इस तरह की हरकत से हैरान भी दिख रहे हैं। अब देखना ये है कि पुलिस मामले में क्या कार्रवाई करती है।