उत्तर प्रदेश के देवरिया से दिल को दुखाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक शख्स ने दोस्ती निभाने के लिए अपनी जान दे दी। उसके तीन दोस्त पानी में डूब रहे थे, उन्हें डूबता देख वह बिना सोचे समझे नदी में कूद गया और उनकी जान बचा ली मगर खुद डूब गया। यह घटना गौरा नदी की है, जहां डूब रहे अपने दोस्तों को बचाने के प्रयास में एक युवक गहरे पानी में चला गया और डूब गया। इस घटना से आस-पास के लोग बेहद दुखी हैं वहीं दोस्त सदमें में है।

भगवान ऐसी मजबूरी किसी को न दें! गरीब किसान और पत्नी इस हाल में जोत रहे खेत, Viral Video देख आंखों में आ जाएंगे आंसू

पुलिस ने बताया कि गोरखपुर जिला के गगहा विकासखंड के पूरे गांव का निवासी 20 साल का अभय यादव अपने ननिहाल रुद्रपुर विकासखंड के सोनबरसा गांव गया था। बीती शाम वह अपने दोस्तों के साथ गौरा नदी में नहाने गया। नहाते समय अभय के तीन दोस्त गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। अभय यादव ने नदी में छलांग लगा दी और अपने तीनों दोस्तों को सकुशल बचा लिया लेकिन वह खुद गहरे पानी में चला गया और डूब गया।

पुलिस के अनुसार, गोताखोरों की टीम में अभय यादव की तलाश शुरू की लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है। देवरिया जिले के रुद्रपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अभय यादव की तलाश की जा रही है। अभय के पिता पूर्णमासी यादव ने बताया कि वह अपने ननिहाल घूमने गया था। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है, लोगों का कहना है कि दोस्ती निभाने के लिए अपनी जान दे दी।

चिड़ियाघर के बाड़े में गिरा बच्चा हुआ बेहोश, गोरिल्ला मां ने सीने से लगाकर गोद में लिया और…भावुक कर रहा Viral Video, चौंके लोग