Viral Video OF Boys: दोस्तों के हंसी मजाक की कोई सीमा नहीं रहती है, कई बार मजाक इतना ज्यादा हो जाता है कि लोगों के बीच थू-थू भी होने लगती है। दोस्तों के साथ घूमने जाना, मौज मस्ती करना सामान्य सी बात है मगर कई बार चीजें ज्यादा हो जाती हैं। और इस तक कि हर तरफ चर्चा होने लगती है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो लड़के झरने के नीचे लिपटे हुए लेटे हैं, शायद यह उनका मजाक है मगर देखने में बेहद आपत्तिजनक लग रहा है।

मालिक से बिछड़कर बीमार हो गया चिंपांजी, दोबारा देखते ही गले से लिपटकर लगा रोने, Viral Video देख आंखों में आ जाएंगे आंसू

आस-पास लोग इन लड़कों को देखकर हैरान हैं। दोनों दोस्त झरने के नीचे लेटकर ऐसी हरकतें कर रहे हैं कि देखने वाले भी दंग है, अब वे मजाक कर रहे हैं या रील बनाने के लिए ऐसा कर रहे हैं, जनसत्ता इस वायरल वीजियो की पुष्टि नहीं करता है।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @narmadapuram.nagri पर शेयर किया गया है। लोगो ने कमेंट किया है कि आदमी हूं आदमी से प्यार करता हूं, कई लोगों ने इस मजाक के तौर पर लिया है तो कुछ ने आपत्ति जताते हुए नाराजगी जाहिर की है।

रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि यह वीडियो मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम का है। झरने के नीचे पत्थर हैं, उसी पत्थर पर लड़के लेटे हुए हैं। दोनों सामान्य हालत में लेटे होते तो बात अलग थी मगर दोनों एक-दूसरे से चिपके हुए हैं। शायद यह उनका मजाक हो या रील का चक्कर मगर आस-पास के लोग उनको ऐसे हालत में देखकर असहज हो रहे हैं और शर्म से मुंह फेर ले रहे हैं।

वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि सतकुंडा में नाग का जोड़ा देखा गया, मगर ऐसी हरकत शर्मिंदगी भरी है। कई लोगों का कहना है कि ऐसी जगहों पर महिलाओं बच्चे होते हैं ऐसे में ऐसी हरकत बेहद शर्मनाक है। लोगों का कहना है कि ये नशे में लग रहे हैं। दारु जो ना करा दे, खैर इस पर आपकी क्या राय है।

नोट: वीडियो आपत्तिजनक होने के नाते, इसे हम आपके साथ शेयर नहीं कर सकते हैं-