Bride Groom Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन दूल्हा-दुल्हन का वीडियो वायरल होता रहता है। इन वीडियोज को यूजर्स खूब पसंद करते हैं। इनदिनों भी दूल्हा-दुल्हन का एक बड़ा प्यारा-सा वीडियो इंटरनेट पर शेयर किया जा रहा है। वीडियो ने यूजर्स के दिल को खुश कर दिया है।
वीडियो जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म wedding_editx नाम के यूजर ने शेयर किया में दिखाया है कि नवदंपति परंपरागत तरीके से खाना बना रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है दूल्हा-दुल्हन शादी के कपड़े में ही खाना बनाने के लिए बैठे हुए हैं।
यह भी पढ़ें – ‘बुद्धी बहुत तेज है तुम्हारी…’, छज्जे पर फंसी थी छोटी बिल्ली, उतारने के लिए महिला ने लगाया 100 प्रतिशत दिमाग, हैरान करने वाला Viral Video
दुल्हन रोटी बनाने में लगी हुई है, जबकि दूल्हा चूल्हे में लकड़ी लगा रहा है। दुल्हन के साज-सज्जा से ऐसा लगता है कि दोनों राजस्थानी जोड़ा हैं। दोनों को साथ खाना बनाते देख इंटरनेट की जनता खुश हो गई है। जबकि कुछ यूजर्स ने वीडियो में फन एंगल तलाशने की भी कोशिश की है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
A post shared by Chandra kant (@wedding_editx)
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को करीब चार मिलियन लोगों ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन को यूजर्स ने मजेदार कमेंट से भर दिया है।
यह भी पढ़ें – गृह प्रवेश के वक्त दुल्हन ने किया कुछ ऐसा खुश हो गया दूल्हा, सास भी करने लगी बहूरानी की तारीफ, Viral Video
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “अच्छा है यह रिवाज हमारे यहां पर नहीं है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “रस्में तो बाद में भी होती रहेंगी, पहले तू रोटी बना दे, पेट में चूहे कूद रहे हैं।” तीसरे यूजर ने कहा, “फूफा जी ने कहा होगा तेल वाली पूरी नहीं खाएंगे” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “भाई चेक कर रहा है कि नई रोटी बनाने की मशीन काम करती है या नहीं।”