Viral Video: आजकल के बच्चे सोशल मीडिया पर बदलते ट्रेंड के हिसाब से एक्टिंग और बातें करते नजर आते हैं। बच्चों में सोशल मीडिया के प्रति काफी क्रेज है। बड़ों की तरह बच्चे भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी कला पेश करते नजर आ आते हैं। अब तक हमने कई वायरल वीडियो देखे हैं। इसी बीच अब एक ऐसी ही प्यारी सी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है, जो खूब पॉपुलर हो रहा है।
सोशल मीडिया पर कब कौन सा गाना खूब चर्चा में आ जाए कहा नहीं जा सकता। इन ट्रेंडिंग गानों पर हर उम्र के लोग, यहां तक कि बड़े-बड़े कलाकार भी रील बनाते नजर आते हैं।
कभी ‘स्वप्नत आली रानी मुखर्जी’ ये गाना तो कभी ‘बया मेरे बंगुरिया मंगतन राम’ मराठी के बेहद लोकप्रिय गाने हैं, जिन पर लाखों यूजर्स रील्स बनाते नजर आते हैं, अब भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो में आप एक छोटी बच्ची को फिलहाल ट्रेंड कर रहे मराठी गाने ‘बया मेरे बंगुरिया मंगतन रण’ पर डांस करते हुए देख सकते हैं। इस बार उनके चेहरे के एक्सप्रेशन और डांस स्टेप्स भी लोगों का खूब ध्यान खींच रहे हैं।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @adira_chavan अकाउंट से शेयर किया गया है, इसे अब तक दस लाख से ज्यादा व्यूज और कई लाइक्स मिल चुके हैं। कई यूजर्स इस पर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “बहुत खूबसूरत डांस” दूसरे ने लिखा, “कूल” दूसरे ने लिखा, “बहुत प्यारा।” खैर, आपकी इस वायरल वीडियो पर क्या राय है?
A post shared by Adira Jayshri Vinayak Chavan (@adira_chavan)