Ek Mota Haathi Bhojpuri Version Viral Video: फेमस राइम ‘एक मोटा हाथी’ का भोजपुरी वर्जन गाते एक बच्ची के वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। बच्ची पियानो बजाते हुए भोजपुरी में नर्सरी राइम गा रही है। बच्ची की आवाज इतनी सुरीली है कि यूजर्स उसकी भर-भरकर तारीफ करते दिख रहे हैं।

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर __nidhi___mishra26 नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो में बच्ची पियानो बजाते हुए भोजपुरी में ‘एक मोटा हाथी’ गाते दिख रही है। वीडियो कम समय में ही खूब लोकप्रिय हो गया है। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें – ‘बैलागाड़ा’ गाने पर छोटे बच्चे किया शानदार लावणी डांस, गौतमी पाटिल को भी छोड़ा पीछे, Viral Video ने जीता लोगों का दिल

वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स बच्ची की तारीफ करते दिख रहे हैं। एक यूजर ने टिप्पणी की, “आज से मैं पानी नहीं पियूंगी आपके लिए बचूंगी।” दूसरे ने कहा, “कृपया कोई उसके वीडियो और संगीत को एडिट करें, वो बहुत कुछ की हकदार है।” तीसरे ने लिखा, “आप एक बार लाल टमाटर बड़े मजेदार पर भी वीडियो बनाएं।”

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “बहुत अच्छी है, तो – एक काम करो अपना म्यूजिक जरा कम करे और वॉयस म्यूजिक से जरा हाई रहेगा”

वायरल वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर आएदिन ऐसे क्यूट वीडियो वायरल होते रहते हैं। बीते दिनों ढोल की थाप पर वायरल काली एक्टिवा गाने पर डांस करती एक छोटी बच्ची का वीडियो इंटरनेट पर खूब चर्चा में रहा था। इंस्टाग्राम यूजर सिवकन द्वारा शेयर की गई इस क्लिप को 5 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है।

यह भी पढ़ें – दुल्हन ने ‘चौधरी’ गाने पर किया डांस, दूल्हे ने भी दिया साथ, दोनों की केमिस्ट्री देख यूजर्स बोले – हमें भी चाहिए ये वाला मोमेंट

वीडियो में छोटी बच्ची को बेहद जोश के साथ नाचते हुए दिखाया गया है, जबकि एक आदमी ढोल की थाप के साथ काली एक्टिवा गाना गा रहा है। पारंपरिक पंजाबी पोशाक पहने हुए, क्यूट सी बच्ची एक भी बीट मिस नहीं करती है, जिससे देखने वालों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। वे बच्ची के फैन हो जाते हैं। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…