Funny Viral Video: देश में फिलहाल शादी का सीजन है। देशभर में रोजाना सैकड़ों शादियां हो रही हैं। ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी शादी से जुड़े कंटेंट से भरे हुए हैं। इस बीच एक वीडियो जो जमकर वायरल हो रहा है उसमें एक दूल्हा एक ही मंडप पर दुल्हनिया के साथ-साथ पांच सालियों की भी मांग में सिंदूर भरता दिख रहा है। वीडियो ने इंटरनेट यूजर्स को हैरान कर दिया है।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में देखा जा रहा है कि हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी हो रही है। शेरवानी पहने दूल्हा अपनी दुल्हनिया का मंडप में मांग भरता है। फिर मंडप के ही पास बैठी पांच सालियों की भी मांग में वो सिंदूर भर देता है। ये देख सालियां हैरान रह जाती है। वहीं, आखिर में दूल्हा मुस्कुराता हुआ नजर आता है।
यह भी पढ़ें – लखनऊ शादी में घुसा तेंदुआ, जान बचाने के लिए भागी दुल्हन, दूल्हे ने किया ये काम… VIRAL VIDEO देख बढ़ जाएंगी धड़कनें
वीडियो इंस्टाग्राम पर अवधेश प्रेमी नाम के यूजर ने शेयर किया है। जनसत्ता वीडियो के सत्यता या उससे संबंधित तथ्यों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है। हालांकि, वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि इसे केवल मनोरंजन के मकसद से शेयर किया गया है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
A post shared by avdhesh Premi (@avdheshpremi445)
आजीबो गरीब वीडियो को देख यूजर्स हैरान हो गए हैं। एक यूजर ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में लिखा है, “एक दुल्हन के साथ पांच साली फ्री।”
यह भी पढ़ें – दोस्त के विवाह में गया था, आर्केस्ट्रा डांसर से हुआ प्यार, स्टेज पर ही सिंदूर भरकर कर ली शादी, दुपट्टे से ढका शरीर और… Video Viral
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर शादी के जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। बीते दिनों दूल्हा-दुल्हन के भोजपुरी गाने पर डांस का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में दूल्हा-दुल्हन भाजपुरी के मशहूर सिंगर-एक्टर खेसारी लाल यादव के सुपरहिट गाने ‘पलंग सागवान के’ गाने पर धांसू डांस करते दिख रहे थे। डांस देखकर ऐसा लग रहा था मानों दूल्हा-दुल्हन जयमाला की रस्म के बाद डांस कर रहे हैं।
वीडियो में शेरवानी पहना दूल्हा अपना माला उतारता है डांस करना शुरु कर देता है। वहीं, सुर्ख लाल रंग का लंहगा पहने दुल्हन भी उसका साथ देते नजर आती है। इस दौरान अन्य लोग कपल को प्रोत्साहित करते दिखते हैं।