Emotional Viral Video: बेटी की शादी हर माता-पिता का ख्वाब होता है। अभिभावक अमीर हों या गरीब वो अपनी बेटी के लिए हमेशा सबसे बेस्ट चुनने की कोशिश करते हैं। बेटी के बचपन से ही वो उसकी शादी के लिए पैसे जोड़ने लगते हैं ताकि वो उसकी ग्रैंड वेडिंग कर सकें। हालांकि, हमारे समाज में आज भी ऐसे लोग मौजूद हैं जो बेटी के पिता की मजबूरी नहीं समझते।
ऐसे लोग बेशर्मों की तरह लड़की के पिता से शादी के वक्त दहेज मांगते हैं। यही नहीं दहेज में मनमाना सामान या राशि न मिलने पर खूब पैंतरा दिखाते हैं। कुछ मौकों पर तो वो शादी तोड़ भी देते हैं। ऐसा ही घटना इनदिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट के अनुसार, भोपाल में दहेज में महिंद्रा थार (एक तरह की एसयूवी कार) नहीं मिलने के कारण लड़के वाले बारात लेकर ही नहीं आए। शादी की सारी तैयारी तय कार्यक्रम के अनुसार कर दी गई थी। सजी-धजी दुल्हन दूल्हे का इंतजार कर रही थी। घरवाले नजरें बिछाए स्वागत मैरिज गार्डन में बारात की राह देख रहे थे। लेकिन उनका इंतजार खत्म नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें – बुलंदशहर में स्टेज पर थे दूल्हा-दुल्हन, तभी आ धमकी पक्की ‘सहेली’, सबके सामने खोली ऐसी पोल, लड़के वालों ने तोड़ दी शादी
बारात नहीं आने की खबर मिलते ही लड़की पक्ष के घर में मातम छा गया। लड़की के पिता सन्न रह गए। लड़की के पिता का दावा है कि शादी में उन्होंने अपनी शक्तिअनुसार सारी तैयारियां की थीं। केवल बारातियों के स्वागत के लिए दावत बनवाने में 5 लाख रुपये खर्च हुए थे। लेकिन लड़के वालों को थार गाड़ी चाहिए थी।
यहां देखें वायरल वीडियो –
A post shared by ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@zindagi.gulzar.h)
खाली पड़े मैरिज हॉल का वीडियो जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो के कमेंट सेक्शन में इटंरनेट यूजर्स ने प्रतिक्रियाओं की बाढ़ ला दी। एक यूजर ने लिखा, “5 लाख बर्बाद हुए लेकिन लड़की की जिंदगी खराब होने से बच गई। जो होता है अच्छे के लिए होता है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “ऐसे लड़कों की शादी ही नहीं होनी चाहिए।”
यह भी पढ़ें – Viral Video: वाह! वह क्या डांस करती है, खानदेशी गाने पर दुल्हन का जबरदस्त ट्रेडिशनल डांस, लोगों की नहीं हट रही नजरें
वहीं, एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, “मैं उस पिता से कहना चाहती हूं कि आपकी बेटी गलत जगह जाने से बच गई। उसी खुशी में अन्नदान भी हो गया।”