Animal Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो होते रहते हैं, जिन्हें देखकर हमारा दिल खुश हो जाता है। वीडियो को हम बार बार देखते हैं और एंटरटेन होते हैं। एक ऐसा ही वीडियो इनदिनों भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसने यूजर्स के दिलों को जीत लिया है।

वीडियो जंगली जानवारों का हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि चीता, भालू, चिम्पांजी, गोरिल्ला जैसे जंगली जानवरों के सामने आईना रखा गया है। आईने में अपनी परछाई देखकर वो किस प्रकार रिएक्ट करते हैं, उसे रिकॉर्ड किया गया है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि चीता अपनी प्रतिबिंब देखकर उस पर अटैक करने की कोशिश करता है। उसे लगता है कि कोई दूसरा चीता आ गया है। कुत्ता भी कुछ ऐसा ही करता है।

जबकि चिम्पांजी और गोरिल्ला अपनी परछाई देखकर डरते दिखते हैं। वहीं, एक गोरिल्ला खुद की परछाई को चूमता भी दिखता है। सभी जनवरों में से सबसे खतरनाक रिएक्शन भालू का आता है।

यह भी पढ़ें – जहरीला सांप देख चीखने लगीं बच्चियां, मां ने तुरंत एक बेटी को गोद में उठाया, तभी दूसरी…, कमजोर दिल वाले ना देखें Viral Video

वीडियो में दिखाया गया है कि अपनी प्रतिबिंब देखकर भालू गुस्सा जाता है। इधर-उधर कूदता हुआ वो आईना उखाड़ फेंकने के आमदा हो जाता है। इंस्टाग्राम पर insidehistory नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया।

यहां देखें वायरल वीडियो –

A post shared by Inside History (@insidehistory)

वीडियो के कमेंट सेक्शन यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन से भर दिया है। एक यूजर ने वीडियो पर टिप्पणी करते हुए लिखा, “जिसने खुद को चूमा, वह खुद से बहुत प्यार करता होगा।” दूसरे यूजर ने लिखा, “जब मैं शीशे में देखता हूँ तो मेरी भी ऐसी ही प्रतिक्रिया होती है।” तीसरे यूजर ने लिखा, “भालू अपना प्रतिबिंब बर्दाश्त नहीं कर सका!”

यह भी पढ़ें – ‘मां तो मां ही रहेगी…’, पालतू कुत्ते की बिगड़ी तबीयत तो नजर उतारने लगी महिला, Viral Video पर यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट

वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा”वाह! मैं श्योर नहीं हूं कि हमें जानवरों के साथ इस तरह से खिलवाड़ करना चाहिए या नहीं, लेकिन वाह…! यह देखना बहुत दिलचस्प था।”