Premanand Maharaj Vrindavan News: प्रेमानंद जी महाराज जी की पैदल यात्रा बंद होने से कई लोग दुखी हो गए, लोग उनके दर्शन के लिए लाइन में खड़े होकर रात्रि के समय उनका इंतजार करते हैं। सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, कई लोगों ने पोस्ट शेयर कर यह बताया है कि मोहल्ले की कुछ महिलाओं ने प्रेमानंद जी महाराज जी की पद यात्रा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। उनका कहना था कि इसके कारण उन्हें डिस्टर्ब होता है। हालांकि जनसत्ता इन वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। चलिए बताते हैं कि सोशल मीडिया पर प्रेमानंद जी महाराज जी की पद यात्रा को लेकर लोग क्या कह रहे हैं।
उत्सव में भड़का हाथी, महावत के सीने पर रखा पैर और कुचल कर मार डाला, फिर सूढ़ से उठाकर…कमजोर दिलवाले न देखें Video
एक यूजर ने कुछ महिलाओं के वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें उन्होंने बताया है कि मोहल्ले की महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया था। यूजर ने अपने कैप्शन में लिखा है, ‘वृन्दावन वाले प्रेमानंद जी महाराज रोज़ रात में एक स्थान से लेकर दूसरे स्थान तक पैदल यात्रा करते थे, उसी यात्रा के बहाने उनके भक्त लोग उनके दर्शन कर लेते थे मगर अब यह यात्रा प्रेमानंद महाराज जी ने बंद कर दी, इसके पीछे की वजह है कि उसी रास्ते में पड़ने वाली कॉलोनी की महिलाओं ने प्रेमानंद जी के विरोध में प्रदर्शन किया, उनका कहना है कि रात में प्रेमानंद महाराज जी की यात्रा से उन्हें दिक्कत हो रही है, ये लोग रातभर सो नहीं पाते हैं क्योंकि रात में पटाखे चलते हैं और ढोल बजते हैं।”
एक अन्य यूजर ने का कहना है “इन मैडम को सुनिये ये क्या कह रही हैं… ये जो आरोप लगा रही हैं वो सब फ़र्ज़ी लग रहा है न”। एक दूसरे ने कहा, प्रेमानंद जी महाराज की यात्रा से उनके भक्तों को आध्यात्मिक संतोष मिलता था, लेकिन अगर स्थानीय निवासियों को इससे परेशानी हो रही थी। रात में शोर-शराबे से उनकी नींद प्रभावित हो रही थी तो उनका विरोध भी समझ में आता है। धार्मिक आस्था और आम जनता की दैनिक ज़रूरतों के बीच संतुलन बनाए।
एक अन्य ने लिखा, मैं भी प्रेमानंद महाराज जी की बातों और उनके व्यवहारों से प्रभावित हूं। उन्हें कभी भी किसी एक वर्ग, जाति धर्म के लिए बात करते हुए अभी तक नहीं सुनी हूं। इन मैडम को पता नहीं क्यों इतनी दिक्कत हो रही है। यह हमें नहीं भूलना चाहिए कि हमारे बच्चों में, हमारे अंदर जो भी संस्कार।
दरअसल, आश्रम श्रीहित राधा केलिकुंज की ओर से गुरुवार को जारी की गई सूचना में वजह उनके स्वास्थ्य और बढ़ती हुई भीड़ को बताई गई। बीतें कुछ दिनों पहले आधी रात तेज साउंड पर भजन, आतिशबाजी और पटाखों की आवाज से परेशान सोसायटी के लोगों ने यात्रा का विरोध किया था।
बता दें कि छटीकरा रोड स्थित श्रीकृष्ण शरणम स्थित आवास से प्रेमानंद महाराज रात में 2 बजे श्रीराधा केलिकुंज आश्रम तक पद यात्रा करते हैं। जिस रास्ते से होकर प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा गुजरती है, वहां बड़ी संख्या में उनके अनुयायी दर्शन के लिए उमड़ते हैं।
कॉलोनी की महिलाओं का कहना था कि इस शोरगुल के कारण उनकी जीवनचर्या पर बुरा असर पड़ रहा है। खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर इसका प्रभाव पड़ रहा है। रात को ठीक से सो पाने में भी दिक्कत होती है कि क्योंकि दो बजे शुरू होने वाली इस पदयात्रा के लिए रात को 11 बजे से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं। इसके अलावा लोगों ने बताया कि पदयात्रा के समय रास्ते बंद होने से आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ती है। प्रदर्शन के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, खैर इस पर आपकी क्या राय है।
वृन्दावन वाले प्रेमानंद जी महाराज रोज़ रात में एक स्थान से लेकर दूसरे स्थान तक पैदल यात्रा करते थे, उसी यात्रा के बहाने उनके भक्त लोग उनके दर्शन कर लेते थे मगरअब यह यात्रा प्रेमानंद महाराज जी ने बंद कर दी है, इसके पीछे की वजह है कि उसी रास्ते में पड़ने वाली कॉलोनी की… pic.twitter.com/OjVqXh0lQs
इन मैडम को सुनिये ये क्या कह रही हैं… ये जो आरोप लगा रही हैं वो सब फ़र्ज़ी लग रहा है न pic.twitter.com/3Jog3xqH1f
‘ये दोस्ती कभी न टूटे’, कई दिनों से बात नहीं कर रही थीं सहेलियां, सामने देखते ही अचानक गले लगकर लगीं रोने, Video Viral