Teacher Farewell Viral Video: बिहार के एक स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला टीचर का फेयरवेल हो रहा है। उनकी विदाई पर गांव के लोग उन्हें छोड़ने आए हैं, शिक्षिका की विदाई में छात्रों सहित पूरे गांव के लोग रो पड़े हैं। भारी मन के साथ वे महिल टीचर को विदा कर रहे हैं।
लहरों में डूब रहे थे बच्चे, तूफानी नदी में कूदे पिता, हाथों में बेटों का थामा और मौत के मुंह से खींच लाए बाहर, Viral Video देख भर आएगा दिल
बता दें कि महिला शिक्षिका का नाम रेखा है, वे बिहार के मुजफ्फरपुर के आदर्श मध्य विद्यालय में 22 सालों तक बच्चों को पढ़ाया है। जब गांव के लोगों को पता चला कि इनका ट्रांसफर हो रहा है तो वे इमोशनल हो गए। इस वीडियो को देखने वाले लोग भी भावुक हो जा रहे हैं।
वायरल वीडियो में बताया गया है कि कैसे रेखा मैम ने बच्चे और बड़ों में शिक्षा के महत्व कूट-कूट कर भरा औऱ कैसे 22 सालों तक अपनी सेवा दी, अपनी विदाई में मैम भी भावुक होकर रोने लगीं। कुछ शिक्षक ऐसे होते हैं जो छात्रों के दिल के बेहद करीब होते हैं औऱ रेखा मैम ने तो गांव के बच्चों को मां के समान 22 सालों तक शिक्षित किया है।
पहले दिन स्कूल जाने से डर रही थी बेटी, पापा ने ऐसे सरप्राइज देकर पहुंचाया स्कूल, Viral Video देख चौंक गए लोग
बच्चे अपनी फेवरेट मैडम की विदाई के लिए हाथों में पोस्ट लिए खड़े हैं। उनकी आंखों में आंसू हैं। लोगों का कहना है कि हमारे देश में ऐसे ही शिक्षकों की जरूरत है। इस वीडियो पर आपकी क्या राय है।
A post shared by अभिनव । Storyteller (@mai.abhinav)