Viral Video: किंग कोबरा का नाम सुनते ही कलेजा हाथ में आ जाता है। यह सांप की ऐसी घातक प्रजाति है कि इसका काटा शायद ही जिंदा बच पाता है। किंग कोबरा की गिनती दुनिया के सबसे जहरीले सांपों के अंदर होती है। इस सांप के इतना घातक होने के बाद अगर आप इसे अपने आसपास भी देख लें तो ना जानें क्या करेंगे, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक व्यक्ति किंग कोबरा को अपने बिस्तर पर देखने के बाद बड़े आराम से उसका वीडियो बनाता दिखा है।

खेत में काम कर रहा किसान अचानक हुआ लापता, झोपड़ी से आ रही थी अजीब सी आवाजें, लोगों ने अंदर देखा उड़ गए होश

जी हां, वायरल वीडियो देवभूमि उत्तराखंड का बताया जा रहा है जहां एक गांव के अंदर किंग कोबरा एक घर के अंदर घुस आया और घर में सो रहे एक आदमी के ऊपर रेंगने लगा, लेकिन उस व्यक्ति ने किंग कोबरा को वहां से हटाया नहीं बल्कि उसे रेंगते हुए देखकर उसका आराम से वीडियो बनाने लगा। वीडियो में साफ नजर आता है कि करीब 10 फीट लंबा कोबरा एक कमरे के भीतर इधर-उधर घूम रहा है। वह न केवल बिस्तर पर रेंगता हुआ दिखता है बल्कि व्यक्ति के पैरों से होता हुआ कमरे में घूमता रहता है, लेकिन वह इंसान उस सांप को भगाने की बजाए उसका वीडियो बना लेता है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी शांत भाव से अपने बिस्तर पर लेटा हुआ है और वह धीरे-धीरे चलते हुए एक विशाल किंग कोबरा को कैमरे में रिकॉर्ड कर रहा है। डरने या भागने की बजाए वह आदमी शांतचित्त होकर उस किंग कोबरा का वीडियो बनाने लगता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक समय तो ऐसा आता है जब वह किंग कोबरा व्यक्ति को देख लेता है और इसकी तरफ फन उठाकर खड़ा हो जाता है। उसके बाद वह व्यक्ति उठता है और खुद को बचाने के लिए वहां से पीछे हट जाता है।

कार में पालतू कुत्ते को बंद कर वृंदावन मंदिर में पूजा करने गया परिवार, डॉगी का हुआ ये हाल, Viral Video देख फट जाएगा कलेजा

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को Insidehistory नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अभी तक 4.5 मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो को 91 हजार से लोगों ने लाइक किया है। वहीं वीडियो पर यूजर्स के कमेंट भी पढ़ने लायक हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा है कि कोबरा के साथ चिल क्यों भाई? एक यूजर ने पूछा है कि वीडियो कौन रिकॉर्ड कर रहा है?

यहां देखें सांप का यह वायरल वीडियो-