यूपी के कौशांबी जिले के मोहब्बत पुर पइंसा थाना क्षेत्र से दंग करने वाली खबर सामने आ रही है। यहां कथित रूप से एक शख्स प्रेमिका को पत्नी बताकर उसके साथ पति की तरह रहा। उसने प्रेमिका को यकीन दिलाया कि वह उसका बॉयफ्रेंड नहीं पति है। इसके बाद शख्स ने किराये का कमरा लिया और गर्लफ्रेंड को वहां रखवा दिया। उसने आस-पास के लोगों का यही जाहिर किया कि वह उसका पति है और उसके पास आता-जाता रहा। हालांकि इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि पूरी कहानी बदल गई।
मेघालय से शर्मनाक खबर! नर्स ने बेटी के बारे में बताई ऐसी बात, मां के पैरों तले खिसक गई जमीन, बच्ची से पूछा तो पति से हो गई नफरत
दरअसल, उस शख्स पर आरोप है कि वह किसी और से शादी करना चाहता था और इसलिए बाधा बन रही प्रेमिका की हत्या कर शव यमुना में फेंक दिया। पुलिस ने हैरान करने वाली इस कहानी में आगे औऱ भी चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
पुलिस ने मामले में बताया कि मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग से मामले का खुलासा होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के तहत जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि पइंसा थाना क्षेत्र के खूजा गांव की निवासी अनीता (35) का पति रामराज निर्मल मुंबई में काम करता है और इसी बीच जमीन, ट्रैक्टर और ट्यूबेल अनीता के नाम पर करने का लालच देकर लोहटीपर गांव के अविवाहित युवक भूप सिंह यादव (27) ने उसके साथ अवैध संबंध बना लिया था।
कुमार ने आगे कहा कि भूप सिंह की शादी की बात चलने लगी और अनीता उसकी शादी का विरोध करने लगी। अनीता से ऊब चुके भूप सिंह ने नवंबर, 2024 में अनीता को फतेहपुर में किराए का कमरा दिलवा दिया था और उसके पति के रूप में वहां आता-जाता था। अनीता 11 दिसंबर, 2025 तक वहां रही और उसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अनीता के पति रामराज निर्मल ने 18 जून, 2025 को मोहब्बतपुर पइंसा थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया गया कि भूप सिंह ने उसकी पत्नी अनीता को कहीं छुपाया है जिसके बाद बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम गठित की गई।
पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि पुलिस टीम ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी भूप सिंह को गिरफ्तार किया जिसके बाद उसने कहा कि उसे शक था कि अनीता देवी का दूसरे पुरुषों से भी संबंध था और उसे अपनी जाति बिरादरी में शादी करनी थी जिसमें अनीता बाधक बन रही थी।
पुलिस के अनुसार भूप सिंह ने दिसंबर, 2024 में अनीता को शराब पिलाने के बाद उसकी हत्या कर दी और जिले के महेवा घाट थाना क्षेत्र में यमुना में शव फेंक दिया था। पुलिस ने विधिक कार्यवाही के बाद आरोपी को जेल भेज दिया।