90 के दशक के बेहतरीन कलाकार गोविंदा (Govinda) अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी समय से चर्चा में हैं। साल 2025 की शुरुआत में गोविंदा और सुनीता आहूजा को लेकर अफवाहें खूब रही थी कि इनकी 38 साल पुराना रिश्ता टूटने की कगार पर है। ये चर्चा तब शुरू हुई थी जब सुनीता ने एक इंटरव्यू में बयान दिया था कि वो सालों से पति से अलग रह रही हैं। उनके इसी स्टेटमेंट के बाद मानो भूचाल आ गया था। इनके तलाक की अफवाहों और तेज हो गई। हालांकि, गोविंदा की वाइफ इस पर कई बार चुप्पी तोड़ चुकी हैं। ऐसे में अब उन्होंने एक बार फिर से इन अटकलों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, सुनीता आहूजा ने हाल ही में टाइम्स नाउ से बात की। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से गोविंदा संग तलाक की अफवाहों पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि गोविंदा और वो एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते हैं। इस बातचीत में सुनीता ने कहा कि जिस दिन कंफर्म होगा उस दिन या तो उनके या फिर गोविंदा के मुंह से सब सुनेंगे कि वो अलग हो गए हैं। इसके साथ ही सुनीता ने कहा कि उनको नहीं लगता है कि गोविंदा उनके बिना रह सकते हैं और ना ही वो खुद उनके बिना रह सकती हैं।
सुनीता आहूजा ने आगे कहा कि गोविंदा किसी मूर्ख महिला के लिए अपने परिवार को नहीं छोड़ सकते हैं। गोविंदा की वाइफ कहती हैं कि पहले पूछ लेना चाहिए कि ये सच भी है या नहीं। उन्होंने चैलेंज देते हुए कहा कि अगर किसी में हिम्मत है तो इसके बारे में उनसे सीधे पूछे। कोई अफवाह फैलाता है तो उससे हर कोई सहमत हो जाता है। इसे वो गलत ठहराती हैं। सुनीता कहती हैं कि अगर कभी ऐसा हुआ तो वो सबसे पहले आकर मीडिया से बात करेंगी और सब बताएंगी। लेकिन, उन्होंने विश्वास भी जताया कि भगवान की कृपा से उनका घर कभी नहीं टूटेगा।
वहीं, अगर गोविंदा और सुनीता आहूजा की लव स्टोरी की बात की जाए तो उनकी पहली मुलाकात तब हुई जब एक्टक बी.कॉम के फाइनल ईयर में थे और सुनीता 9वीं क्लास में थीं। गोविंदा की वाइफ अपनी बहन के घर पर रहती थीं, जिनकी शादी गोविंदा के मामा से हुई थी। शुरुआत में दोनों की एक-दूसरे से जरा भी नहीं बनती थी। लेकिन बाद में इनके बीच दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई थी। खुद सुनीता भी अपनी लव स्टोरी के बारे में कई बार बता चुकी हैं। सुनीता और गोविंदा ने साल 1986 में शादी की थी। इस रिश्ते से उनके दो बच्चे यशवर्धन आहूजा और टीना आहूजा हैं।
‘बातों में कितनी नफरत है’, बौखलाई मावरा हुसैन को हर्षवर्धन राणे ने फिर दिया करारा जवाब, बोले- कॉमन सेंस…