पहलगाम हमले और इसके बाद भारत की तरफ से किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर बॉलीवुड के तमाम एक्टर्स ने पोस्ट किए, वहीं कुछ एक्टर्स का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया। हालांकि अब एक-एक कर उन एक्टर्स के रिएक्शन भी आ रहे हैं। आमिर खान ने पहलगाम हमले की निंदा की थी, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर पर उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी, मगर 12 मई को पीएम मोदी के संबोधन के बाद उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है।

आमिर खान प्रोडक्शन के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया गया, जिसमें लिखा है, “ऑपरेशन सिंदूर के हीरोज को सलाम। हमारे सशस्त्र बलों की हिम्मत, बहादुरी और हमारे राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अटूट कमिटमेंट के लिए उनका हार्दिक आभार। माननीय प्रधानमंत्री जी को उनकी लीडरशिप और दृढ़ संकल्प के लिए थैंक्यू। जय हिंद!”

यूजर्स को आमिर खान का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर इतनी देर से पोस्ट करना पसंद नहीं आया। अब उनके पोस्ट पर एक-एक यूजर उन पर कटाक्ष कर रहा है। एक यूजर ने लिखा, “सुबह हो गई?” दूसरे ने लिखा, “बहुत जल्दी याद आ गया।”

A post shared by Aamir Khan Productions (@aamirkhanproductions)

बता दें कि इससे पहले आमिर खान ने पहलगाम अटैक को लेकर एबीपी के समिट में कहा था, “हमें इंसाफ चाहिए और हम चाहते हैं कि आगे ऐसा न हो, तो उसके लिए कदम उठाएं। मुझे यकीन है कि सरकार ऐसे सारे कदम उठाएगी जहां हमें इंसाफ मिलेगा। जिन्होंने ये जो गलत काम किया है, उन्हें इंसाफ के कटघरे में लाया जाना चाहिए।”

आमिर ने कहा था कि बहुत दुख होता है जब ऐसी खबरें सामने आती हैं, कोई इनोसेंट मारा जाता है, उस पर गोलियां चलाई जाती हैं। बहुत गुस्सा आता है। लेकिन हमें अपने मोदी सरकार पर पूरा भरोसा है।

आपको बता दें कि आमिर खान इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर चर्चा में है, उनकी ये फिल्म 20 जून को थिएटर में रिलीज होने वाली है।