बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार (Akshay kumar) हर साल सबसे ज्यादा फिल्में करने को लेकर चर्चा में रहते हैं। फिर चाहे वो हिट हों या फिर फ्लॉप। वो हर साल 4-5 फिल्में लेकर ही आते हैं। 2025 की तिमाही में भी अब तक दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। तीसरी ‘हाउसफुल 5’ रिलीज को तैयार है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि वो कोई पहले एक्टर नहीं हैं, जो सालभर में ज्यादा फिल्में करते हैं बल्कि साउथ के कई एक्टर्स हैं, जिनके नाम एक दो नहीं बल्कि 30 से भी ज्यादा फिल्में देने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस लिस्ट में एक अभिनेता तो ऐसे हैं, जिन्होंने एक साल में 41 फिल्में की थी। चलिए बताते हैं उनके बारे में।
ममूटी, साउथ के जाने-माने एक्टर हैं। उन्हें उनके शानदार अभिनय और फिल्मों के लिए जाना जाता है। वो आज भी स्क्रीन पर आते हैं तो बवाल ही मचा जाते हैं। उनके नाम एक साल में 35 फिल्में देने का रिकॉर्ड है। साउथ कैसेट के इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार, एक्टर ने साल 1986 में 35 फिल्में की थी। इनमें से कई हिट साबित हुई थीं। इस साल वो छा गए थे।
साउथ एक्टर मोहनलाल आज भी जब स्क्रीन पर आते हैं तो उनकी फिल्मों पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं। उनकी किसी भी फिल्म की अनाउंसमेंट होती तो फैंस के लिए ये किसी तोहफे से कम नहीं है। ऐसे में मोहनलाल के नाम एक साल में 34 फिल्में करने का रिकॉर्ड है। साउथ कैसेट के इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार, उन्होंने साल 1986 में 34 फिल्मों में काम किया था और उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई भी की थी।
एक्टर कृष्णा, साउथ के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं। उन्होंने एक बार सालभर में 18 फिल्मों में किया था, जिसमें अधिकतर हिट रही थीं। साउथ कैसेट के इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार, साल 1972 में कृष्णा की 18 फिल्में रिलीज हुई थीं।
इस लिस्ट में अगर किसी के नाम एक साल में सबसे ज्यादा फिल्में देने का रिकॉर्ड दर्ज है तो वो हैं मलयाली एक्टर प्रेम नाजिर। उन्होंने 1979 में इतनी फिल्में बनाई थी कि सोच भी पाना मुश्किल होगा। साउथ कैसेट के इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार, प्रेम नाजिर ने एक साल में 41 फिल्में की थी। इस लिहाज से एक महीने में करीब 3-4 फिल्में की होती हैं।
Border 2 में इस रियल हीरो का रोल प्ले कर रहे वरुण धवन, घायल होने के बाद भी मार गिराए थे 89 दुश्मन, जानिए कौन हैं वो