TV Adda: निर्माता एकता कपूर और अभिनेता राम कपूर के बीच की कोल्डवार बढ़ती जा रही है। राम कपूर ने जब अचानक से कई किलो वजन घटा लिया तो एकता कपूर ने कटाक्ष किया था। एकता ने राम कपूर पर वीडियो शेयर करके निशाना साधा था और अब राम की पत्नी और अभिनेत्री गौतमी कपूर ने एक नए वीडियो में एकता पर पलटवार किया है। रविवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर गौतमी ने जिम से एक वीडियो शेयर किया है। एकता कपूर की नकल करते हुए गौतमी कहती हैं, “क्या मुझे एंटी-इंफ्लेमेटरी डाइट लेनी चाहिए? क्या मुझे मौनजारो लेना चाहिए? क्या मुझे ओजम्पिक लेना चाहिए, या ये सब कुछ लेना चाहिए? या मुझे बस चुप रहना चाहिए? लेकिन मुझे लगता है कि मेरे लिए जिम ही काफी है। क्योंकि हमें बड़े नहीं, छोटे ही अच्छे लगते हैं।”
गौतमी ने रोमांटिक शो बड़े अच्छे लगते हैं को लेकर एकता पर तंज कसा जिसे एकता ने प्रोड्यूस किया था और गौतमी के पति राम कपूर और साक्षी तंवर ने काम किया था। गौतमी ने कैप्शन में लिखा, “जिसे जो पसंद हो…उसे वो करने दो…जियो और जीने दो…आखिर में, जो मायने रखता है वो है सेहत, खुशी और शांति।” उन्होंने हैशटैग जोड़ा, #nojudgement #onlygoodvibe #livelifekingsize। राम ने एक वीडियो में इस बात से इनकार किया था कि उन्होंने वजन घटाने के लिए ओज़ेम्पिक का इस्तेमाल नहीं किया है, जिसके बाद एकता ने अपने वीडियो में कहा था, “मैं क्या करूँ? मेरा वजन बहुत बढ़ गया है। क्या मुझे एंटी-इंफ्लेमेटरी डाइट लेनी चाहिए? मौनजारो? ओज़ेम्पिक? ऊपर बताए गए सभी? चुप रहूं? या छोड़ दूँ? हम बड़े ही अच्छे लगते हैं!” उन्होंने कैप्शन में लिखा, “ओजम्पिक हो जाए।”
जबरन एबॉर्शन कराने और अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी, जानें सनोज मिश्रा पर कौन-कौन से लगे हैं आरोप?
A post shared by Gautami Kapoor (@gautamikapoor)
एकता कपूर और राम कपूर के बीच पब्लिकली कोल्ड वॉर तब शुरू हुआ जब एक इंटरव्यू में, अभिनेता ने दावा किया कि निर्माता एकता कपूर की रिक्वेस्ट पर उन्हें को-एक्टर साक्षी तंवर के साथ एक इंटीमेट सीन करने के लिए मजबूर किया गया था। एकता ने तब सोशल मीडिया पर राम को जवाब देते हुए लिखा था, “मेरे शो के बारे में इंटरव्यू देने वाले गैर-पेशेवर अभिनेताओं को चुप रहना चाहिए! झूठी जानकारी और गलत कहानियाँ केवल तब तक ही चल सकती हैं जब तक मैं बोलूँ… लेकिन चुप्पी में गरिमा होती है।”
क्या आप जानते हैं कौन है भोजपुरी का यो यो हनी सिंह? सनी लियोनी को बनाया ‘दीवाना’ तो आकांक्षा पुरी संग लगाई ‘आग’
A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor)
राम और एकता का रिश्ता बहुत पुराना है, राम ने एकता के कई मशहूर टीवी सीरियल्स जैसे कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कसम से, बड़े अच्छे लगते हैं और करले तू भी मोहब्बत में काम किया था। गौतमी ने भी क्योंकि सास भी कभी बहू थी में अभिनय किया था। साल 2003 में गौतमी ने राम से शादी की।