Shoaib Ibrahim On Operation Sindoor: 22 अप्रैल को पर्यटकों पर पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारतीय सेना ने बदला ले लिया है। उन्होंने इसकी जवाबी कार्रवाई में ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसमें भारतीय एयरफोर्स ने एयर स्ट्राइक के जरिए पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाया। इस कार्रवाई के बाद कई आम लोगों से लेकर जाने-माने सेलेब्स तक ने इस पर रिएक्ट किया और भारतीय सेना के इस कदम की तारीफ की। अब टीवी एक्टर और अभिनेत्री दीपिका कक्क्ड़ के पति शोएब मलिक ने भी इस पर रिएक्ट किया है।
शोएब इब्राहिम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई पर लिखा, “जय हिंद। जब मासूमों के खून का हिसाब लिया जाता है, तभी इंसाफ अपने असली मायने पाता है।” बता दें कि शोएब से पहले एक्ट्रेस हिना खान, रोहित पुरोहित, राहुल वैद्य, कुशाल टंडन, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारूकी और देवोलीना भट्टाचार्जी जैसे कई टीवी स्टार्स इस पर रिएक्ट कर चुके हैं।
‘इंसाफ, उन औरतों के लिए जिनका सिंदूर मिटाया था’, Operation Sindoor पर मुनव्वर फारूकी की पोस्ट वायरल
जब आतंकवादियों ने पहलगाम पर हमला किया था, उससे एक दिन पहले शोएब और दीपिका भी अपने परिवार के साथ वहां पर थे। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके दी थी। साथ ही उन्होंने इस तनाव के बीच यह भी कहा था कि उनका नया व्लॉग जल्द ही आएगा, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया गया। इसके साथ ही कुछ लोगों ने तो यह भी कहा कि अगर हमले के समय शोएब वहां होते तो भी बच जाते, क्योंकि वह मुस्लिम है।
फिर कुछ दिन बाद शोएब इब्राहिम ने एक व्लॉग शेयर किया और उसमें उन्होंने पहलगाम में हुए हमले की निंदा की। साथ ही यह भी कहा कि इसकी वजह से सभी को एक ही नजर से देखा जाता है। वह सरकार से मांग करते हैं कि जिसने भी यह किया उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
‘तुम्हारी औकात नहीं जवाब देने की…’, भारत के 5 जैट को मार गिराने के दावों पर बॉलीवुड एक्टर ने पाकिस्तान को याद दिलाई औकात