Bigg Boss 18 Grand Finale Updates: सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ को इसका विनर मिल गया था। शो 6 अक्टूबर को शुरू हुआ था और 19 जनवरी 2025 को इसक ग्रैंड फिनाले हुआ। शो में 18 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली थी और फिर कुछ वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स आए। इस सीजन में कुल 23 कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला था, जिसमें करण सबसे आगे रहे और उन्होंने शो की ट्रॉफी अपने नाम की। इससे पहले वो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के भी विनर रहे।
करण का मुकाबला टॉप 5 में विवियन, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, चुम के साथ था। इनमें से पहले चुम बाहर हुईं, फिर अविनाश और फिर रजत दलाल। टॉप 2 में विवियन और करण बचे और जनता ने ढेर सारे वोट देकर उन्हें Bigg Boss 18 का विनर बना दिया।
‘बिग बॉस 18’ का खिताब करणवीर मेहरा ने अपने नाम किया है। वहीं, विवियन डीसेना फर्स्ट रनर अप बनकर उभरे।
‘बिग बॉस 18’ के विनर को मिलेंगे 50 लाख रुपये और ट्रॉफी, जिसका ऐलान खुद सलमान खान ने किया है।
बिग बॉस के आखिरी दो कंटेस्टेंट विवियन और करण वीर मेहरा अब आखिरकार घर से बाहर आने वाले हैं। अब कुछ ही पलों में उनमें से विनर का नाम घोषित होगा।
करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना टॉप 2 में पहुंच गए हैं और अब उनके लिए मेकर्स ने 10 मिनट के लिए वोटिंग लाइन खोल दी है। ऐसे में दर्शक अपने पसंदीदा स्टार को जिताने के लिए वोट कर सकते हैं।
‘बिग बॉस 18’ से रजत दलाल बाहर हो गए हैं और विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा ने टॉप 2 में अपनी जगह बना ली है।
बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में सलमान खान और आमिर खान ने काफी मस्ती की। इस दौरान उन्होंने स्टेज पर मस्ती करते हुए बाइक भी चलाई। दोनों ‘अंदाज अपना-अपना’ वाले अंदाज में नजर आए।
शो में करणवीर मेहरा ने आमिर खान की कॉपी की और उनकी कई फिल्मों के डायलॉग उन्हीं के अंदाज में बोलकर दिखाया।
जुनैद और खुशी की फिल्म ‘लवयापा’ में दोनों एक दूसरे के फोन रख लेते हैं और एक दूसरे की कई पोल खुलती हैं। क्योंकि दोनों बिग बॉस में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने आए तो आमिर ने इस बीच सलमान खान की चुटकी ली। उन्होंने सलमान का फोन लिया और उन्हें ये कहते हुए छेड़ा कि वो अब भी अपनी एक्स गर्लफ्रेंड्स के संपर्क में हैं।
सलमान खान के शो में आमिर खान अपने बेटे एक्टर जुनैद खान और खुशी कपूर के साथ आए हैं। जुनैद और खुशी अपनी फिल्म ‘लवयापा’ का प्रमोशन करने आए, इसी बीच सलमान और आमिर एक दूसरे की टांग खींचते दिखे।
उन्होंने अपने फैंस के कुछ वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं। जिनमें लोगों के बीच उनके लिए क्रैज साफ दिख रहा है। इसके साथ कैप्शन में दिगविजय ने लिखा, “मेरी ट्रॉफी, तुम्हें तुम्हारी जीत मुबारक, लेकिन आज जश्न मेरी हार का होगा। तुमसे तो जीते कई हैं, लेकिन शायद ही मुझसा कोई हारा होगा।
https://www.instagram.com/reel/DFA4AwDSBNS/?igsh=MXJ1NDJobTFiemgzeA%3D%3D
टॉप 4 में आने के बाद अविनाश मिश्रा बाहर हो गए हैं और अब टॉप 3 में रजत दलाल, विवियन डीसेना और करण वीर मेहरा पहुंच गए हैं।
शो के आखिरी पड़ाव पर पहुंचकर अविनाश विनर की रेस से बाहर हो गए हैं।
सलमान खान जब चाहत को छेड़ रहे थे कि उनके बॉयफ्रेंड को लेकर खूब चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि चाहत को अपने बॉयफ्रेंड की मुलाकात अपनी मां से करवानी चाहिए थी। इस पर चाहत ने कहा कि सर आप ह मिल लीजिए मेरी मां से।
सलमान खान ने फिनाले में एक बार फिर चाहत पांडे के कथित बॉयफ्रेंड को लेकर एक बार फिर मस्ती की। जिसमें चाहत ने फिर ये मानने से इनकार कर दिया।
ग्रैंड फिनाले में लाफ्टर शेफ्स को प्रमोट करने आई मनारा चोपड़ा ने शो में ‘रजत चाट’ बनाई, जिसकी रेसिपी शिल्पा ने बताई।
अभिषेक, विक्की और एल्विश के बाद अब शो में मनारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे आई हैं। ये मिलकर शो में विवियन चाट बना रही हैं।
बिग बॉस 18 के स्टेज पर मुस्कान बामने आई और उन्होंने काफी बातें भी की। इस दौरान एल्विश, विक्की और अभिषेक ने उनके साथ मस्ती की। तीनों ने कहा की वह अंदर नहीं बोल रही थीं और अब बोल रही हैं।
नायरा बनर्जी के बाद स्टेज पर एक्स कंटेस्टेंट शहजादा धामी आए। इसके बाद उन्होंने यहां पर गाना भी गाया।
बिग बॉस के स्टेज पर एल्विश यादव और नायरा बनर्जी ने मिलकर ‘जग घुम्या तारे जैसा न कोई’ पर डांस किया।
ग्रैंड फिनाले में अभिषेक कुमार, विक्की जैन और एल्विश आए हैं। ये तीनों सलमान खान के साथ मिलकर शो में कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
ईशा सिंह के बाद अब चुम दरांग शो से बाहर हो गई हैं। उनकी मम्मी शो में अंदर गई और उन्हें बाहर स्टेज पर लेकर आईं।
एक्स कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर ‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड फिनाले में बाहुबली की राज माता बनी नजर आई। इस दौरान उन्होंने विवियन डीसेना और करणवीर के साथ परफॉर्म किया।
बिग बॉस 18 के फिनाले में वीर पहाड़िया ने स्टेज पर खड़े होकर बताया कि उनकी आने वाली मूवी सच्ची कहानी पर है। साथ ही उन्होंने स्टेज पर अपनी मूवी का गाना भी गाया, जो सभी को काफी पसंद आया।
विवियन, अविनाश और ईशा के बाद शिल्पा शिरोडकर, करणवीर मेहरा, चुम और श्रुतिका ने अपनी डांस परफॉर्मेंस दी। लास्ट में सभी कंटेस्टेंट्स एक साथ भी आए।
बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना की गैंग ने डांस परफॉर्मेंस दी।
सलमान खान ने ‘स्काई फोर्स’ के एक्टर्स से बात की और स्टेज पर कहा कि अक्षय कुमार भी इस पल का हिस्सा होते, लेकिन सलमान देरी से आए तो वो अपने दूसरे इवेंट में चले गए।
‘बिग बॉस 18’ के फिनाले में स्काई फाॅर्स को प्रमोट करने वीर पहाड़िया आए और उन्होंने ईशा को एविक्ट किया। वहीं, सलमान ने बताया कि अक्षय को कही और जाना था इसलिए वह नहीं आ पाए, क्योंकि जब वो आए तब हम लेट हो गए थे।
Bigg Boss 18 के ग्रैंड फिनाले पर अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘स्काई फोर्स’ के को-एक्टर्स के साथ आने वाले थे, लेकिन सलमान शूटिंग के लिए समय पर नहीं पहुंचे और वो बिना शूट किए ही लौट गए। डिटेल में खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक…
फिनाले में पहुंचकर और ट्रॉफी के करीब पहुंचकर ईशा घर से बाहर हो गई हैं। अब शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में विवियन, रजत, अविनाश, चुम और करणवीर रह गए हैं।
श्रुतिका ने सलमान खान के साथ मस्ती की। साथ ही यह भी कहा की वो चुम को देखना चाहती थीं और ईशा को यहां देख कर खुश नहीं है।