Bride Groom Viral Video: सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं। अमूमन ये वीडियो मजेदार होते हैं। वीडियो में कभी दुल्हन डांस करते दिखती है, कभी सालियां दूल्हे राजा से मजाक करते दिखती हैं, तो कभी दूल्हा अपनी दुल्हनिया के लिए डांस करता दिखता है।
इनदिनों भी शादी से जुड़ा एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो दुल्हन के गृह प्रवेश के वक्त का है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि दुल्हन अनाज से भरे कलश जिसे आमतौर पर दुल्हन दाहिने पैरों से गिराकर अपने पति के घर में प्रवेश करती है को अपने हाथ से गिराती है।
यह भी पढ़ें – ‘…और जब पुरुष प्यार में हों’, पत्नी के लिए फिल्मी स्टाइल में पति ने किया डांस, Viral Video देख यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट
वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन नीचे बैठती है और फिर अन्न देवता को हाथ जोड़कर प्रणाम करती है। इसके बाद वो अपने हाथों से अनाज से भरे कलश को गिराती है। फिर वो खड़ी हो जाती है और आगे का रस्म करती है। इस दौरान उसका दूल्हा ये देख काफी खुश होता नजर आता है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
A post shared by Pankaj Kumar (@pankaj_motki)
इंस्टाग्राम पर mukeshdev121 नाम के यूजर द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन को यूजर्स ने बहूरानी की तारीफ से भर दिया है। वे बहू के संस्कारों की तारीफ करते दिख रहे हैं। वहीं, उसके पति और सास को लकी बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें – दुल्हन ने ‘चौधरी’ गाने पर किया डांस, दूल्हे ने भी दिया साथ, दोनों की केमिस्ट्री देख यूजर्स बोले – हमें भी चाहिए ये वाला मोमेंट
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “वाह कितनी अच्छी बात है। अन्न देवता का सम्मान कर रही है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “क्या बात है, दीदी जी ने कलश में पैर नहीं लगाया क्योंकि उसमें चावल है।” तीसरे यूजर ने लिखा, “क्या हमारे बुजुर्ग अज्ञानी थे जिन्होंने इस प्रथा को गलत नहीं कहा?” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा,”यहीं होना चाहिए, हाथ से ही चावल वाला कलश गिराना चाहिए।”